उत्तर प्रदेश

राष्ट्र को समर्पित कवि सम्मेलन का हुआ आयोजन,जिला प्रशासन की तरफ से सम्मानित हुए रचनाकार

फतेहपुर,जिले में हर घर तिरंगा, हर मन तिरंगा, महोत्सव के अवसर शहर से लेकर गांव-गांव पर आजादी के 75 वें वर्ष पूरे होने पर अमृत महोत्सव मेरी माटी मेरा देश एवं हर घर तिरंगा की संख्या में शहर के सरदार पटेल प्रेक्षागृह में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया l
लंबे समय के बाद प्रशासन की ओर से नगर के कुछ कवियों को सम्मानित होने का अवसर मिला l रचनाकारों ने राष्ट्र प्रेम, तिरंगा महिमा, मेरी माटी मेरा देश आज से जुड़ी रचनाओं का पाठ कर श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया l मुख्य विकास अधिकारी सहित विकास विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने कवियों को साल, प्रतीक चिन्ह एवं माल्यार्पण कर सम्मानित किया l ऐसा पहली बार हुआ जब शहर में प्रशासन की ओर से जिले के कवियों को कब पाठ का अवसर दिया गया l मधुसूदन दीक्षित ने अधिकारियों को अपने प्रकाशित पुस्तक भेंट किया l कवि सम्मेलन की अध्यक्षता अपनी प्रकाशित पुस्तक प्रधानमंत्री को भेंट कर चुके छंदों के सम्राट मधुसूदन दीक्षित ने किया l श्री दीक्षित ने सरस्वती वंदना से कार्यक्रम का शुभारंभ किया l

भारतीय कश्यप समाज एकता समिति के केन्द्रीय कार्यालय पर स्वतंत्रता दिवस मनाया धूमधाम से

जिले के जाने-माने रचनाकार प्रवीण प्रसून के कुशल संचालन में शिक्षा विभाग से जुड़े सौष्ठव त्रिपाठी ने पढ़ा माटी यह पुण्य पुनीता है, यह माटी भगवत गीता है, कंकर कंकर शंकर इसका, जय जननी माता सीता है, मधुसूदन दीक्षित ने पढ़ा कि देश की अस्मिता कर रहे ध्यान जी, हम बढ़ते रहे उसका सम्मान जी l जाने-माने रचनाकार शिवशरण बंधु हथगांमी ने पढा.हम ऐसी सरजमी के लोग हैं कि अपने दरिया का, जिधर बंजर जमीने हो, उधर रुख मोड़ देते है, किसी भी देश की तहजीब भी जिंदा नहीं रहती, शहीदों को अगर हम याद करना छोड़ देते हैं l
राम अवतार गुप्ता – कहता रामअवतार आज भी, आगे भी यही कहेगा l मेरा भारत है महान, आगे भी बना रहेगा l वरिष्ठ गीतकार डॉ चंद्र कुमार पांडे ने बहुत शानदार गीत पढा – संचालन प्रवीण श्रीवास्तव प्रसून ने पढ़ा. दोआब धरा है नाम तभी तो रंग हरा है l गीतकार नवीन शुक्ल नवीन ने पढ़ा. हमारे वश में राणा का सोया शौर्य जागा तो, गिरेंगे मुंड कट कट कर भरेगी कालीका खप्पर l

कृषि उद्यम से बढ़ेगी किसानों की आय!

बेसिक शिक्षा विभाग से जुड़ी कवित्री कविता तिवारी ने शानदार पाठ किया. वीर शहीदों की सुन गाथा, भर आया आंखों में नीर, ठाकुर जोधा सिंह हटाया एक हुए उनमें बलबीर l इस मौके पर जिला विकास अधिकारी प्रमोद सिंह चंदौल ने प्रशासन की ओर से कवियों के प्रति आभार व्यक्त किया l अनुराग मिश्रा ने भी सार्ट नोटिस पर कवियों के आगमन को लेकर आभार जताया l मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल ने थोड़ी देर तक कविता का आनंद लिया l परियोजना निदेशक शेष मणि सिंह, उपायुक्त श्रम रोजगार अशोक कुमार गुप्ता, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका समीर कश्यप, प्रभारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजेश कटियाऱ, नाजिर अब्दुल रहमान, आदित्य अग्निहोत्री, विवेक मिश्र, सीपी शुक्ला, ललितेश त्रिवेदी, आदि अनेक विशिष्ट लोगों ने रचना कारों का उत्साह वर्धन किया l

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button