उत्तर प्रदेशप्रमुख ख़बरें

स्वतंत्रता दिवस मनाया धूमधाम से मनाया गया!

Uttarpradesh:डॉ0 भीमराव आंबेडकर राजकीय महाविद्यालय औडन्य पडरिया में प्राचार्य डॉ0 एस पी सिंह के मार्गदर्शन में 77 वें स्वतंत्रता दिवस बड़े धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर प्राचार्य के निर्देशन में सभी प्रोफ़ेसर गण छात्र-छात्राएं एवं एनएसएस के स्वयंसेवकों ने पौधरोपण कर उसकी सुरक्षा एवं संरक्षण का संकल्प सभी को दिलाया गया। प्राचार्य ने कहा कि अधिक से अधिक वृक्षारोपण से पर्यावरण में संतुलन स्थापित होगा। प्राचार्य डॉ0 एस पी सिंह ने ध्वजारोहण करते हुए भारत की आजादी में अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद करते हुए नमन किया एवं सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी। शिक्षा निदेशक उच्च शिक्षा उत्तर प्रदेश प्रयागराज का संदेश श्री जगजीवन राम ने पढ़कर सभी को सुनाया। तत्पश्चात राष्ट्रगान का कार्यक्रम हुआ।

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गंगा सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न

सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत हर घर तिरंगा मेरी माटी मेरा देश के तहत स्वतंत्रता दिवस पर महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने गीत कविता भाषण एवं डिबेट के माध्यम से भारत की आजादी में अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर शहीदों के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित किए । गौरी मिश्रा हर्ष कुमार शालिनी आर्यन देव सफदर अभय प्रताप सिंह राठौर आदि ने कार्यक्रम की प्रस्तुति की। सेवानिवृत्त प्रोफेसर डॉ0 राम बाबू ने 77 वें स्वतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए आजादी के अमृत महोत्सव पर प्रकाश डाला। महाविद्यालय के प्रोफेसर गण ने स्वतंत्रता दिवस पर अपने अपने विचार प्रस्तुत करते हुए सभी छात्राओं एवं एन एस एस के स्वयंसेवकों को शुभकामनाएं दी। संता दिवस कार्यक्रम का संचालन समारोहक एवं एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी जयप्रकाश यादव ने किया। इस अवसर पर सेवानिवृत प्रोफेसर डॉ रामबाबू डॉक्टर देवेंद्र पाल असिस्टेंट प्रोफेसर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय खैर अलीगढ़ तथा महाविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ अजय प्रताप सिंह श्री जितेंद्र पाठक श्री जगजीवन राम श्री जयप्रकाश यादव श्री प्रमोद कुमार डॉक्टर गीता देवी श्री विजयानंद गौतम डॉक्टर तनु जैन श्री विजेंद्र कुमार श्री शिवनंदन सिंह यादव अरुण कुमार एवं महाविद्यालय के छात्र छात्रा तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक मौजूद रहे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button