कलेक्ट्रेट सभागार में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम का आयोजन
Uttarpradesh:स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में माo राज्यमंत्री, जल शक्ति विभाग श्री रामकेश निषाद एवं जिलाधिकारी श्री दुर्गा शक्ति नागपाल तथा अन्य जनप्रतिनिधियों,अधिकारियों तथा कर्मचारियों की उपस्थिति में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। माo मंत्री जी द्वारा कलेक्ट्रेट में ध्वजारोहण किया तथा राष्ट्रगान का जन समूह द्वारा गायन किया गया।
इससे पूर्व प्रात 9:00 बजे कलेक्ट में , स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश श्री योगी आदित्यनाथ जी के उद्बोधन का संजीव प्रसारण किया गयाl
इसके पश्चात माoमंत्री ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवारीजनों श्रीमती राम लली, प्रभावती एवं विजय सिंह, दिनेश सिंह, कृष्ण पाल, राजबहादुर, कृष्णा देवी, अब्दुल कादिर सहित आदि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितो को माल्यार्पण एवं साल भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में उन्होंने जनपद बांदा के शहीद हुए सैनिकों के परिवार के सदस्यों तथा सेवा मेडल प्राप्त 2 बहादुर सैनिकों यथा वीरेंद्र सिंह को सेना मेडल गैलेन्त्री अवार्ड, मोहम्मद मोनिस खान, को भी सम्मानित किया गया । साथ ही 4सैनिकों को जिन्होंने भारत पाकिस्तान युद्ध मैं विभिन्न ऑपरेशन में शहीद हुए थे श्रीमती प्रेमा देवी श्रीमती रंन्नो देवी, श्रीमती विनोद देवी, श्रीमती अनुराधा देवी को माननीय मंत्री जी एवं जिलाधिकारी महोदया द्वारा सम्मानित किया गया उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को पंचप्रण की शपथ के द्वारा विकसित भारत के निर्माण में अपनी भागीदारी निभाने, गुलामी के हर अंश से मुक्ति तथा विरासत पर गर्व करने एवं उत्थान के लिए कार्य करने, एकता और एकजुटता को सदैव बनाए रखने के साथ ही अपने कर्तव्य एवं दायित्वों का पालन करते हुए राष्ट्र की रक्षा व प्रगति के लिए समर्पित रहने की शपथ दिलाई। उन्होंने जल जीवन मिशन के अंतर्गत एक प्रचार वाहन को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
न्यायिक फैसलों में लैंगिक रूढ़िवादिता ( रूढ़िवादिता )खत्म
कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने सभी लोगों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि देश को आजादी बहुत संघर्षों के बाद मिली हैl इस आजादी को दिलाने में अमर वीर शहीदों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं अनेक महान पुरुषों का महत्वपूर्ण एवं अथक योगदान रहा है। उन्होंने उन सभी महान विभूतियों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा कि हम सभी लोगों को देश की सेवा के प्रति समर्पित भाव से अपने कर्तव्य एवं उत्तरदायित्व का निर्वहन करते हुए कार्य करना चाहिएl
इसके बाद माo जल शक्ति राज्यमंत्री ,उत्तर प्रदेश श्री रामकेश निषाद एवं जिलाधिकारी श्रीमती दुर्गा शक्ति नागपाल ने सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के द्वारा आयोजित तीन दिवसीय “सबका साथ -सबका विकास -सबका विश्वास ” चित्र प्रदर्शनी का फीता काटकर शुभारंभ किया। प्रदर्शनी के द्वारा केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा कराए जा रहे विभिन्न महत्वपूर्ण विकास कार्यक्रम एवं सरकार की नीतियों एवं जनकल्याणकारी कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया गया है l उन्होंने इस प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए सराहना कीl
इस अवसर पर पदमश्री से अलंकृत श्री उमा शंकर पांडे, माo सदर विधायक प्रतिनिधि श्री रजत सेठ, समस्त अपर जिलाधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट सहित कलेक्ट्रेट के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण तथा गणमान्य लोग उपस्थित रहेl
चित्रकूट धाम मंडल बांदा में गरिमामयी ढंग से मनाया गया 77वां स्वतंत्रता दिवस समारोह
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी श्रीमती दुर्गा शक्ति नागपाल एवं पुलिस अधीक्षक श्री अंकुर अग्रवाल ने जिला अस्पताल में महिला एवं पुरुष वार्ड तथा बच्चा वार्ड के साथ आपातकालीन वार्ड में में भर्ती मरीजों एवं एनआरसी सेंटर में भर्ती मरीज से उनकी कुशलक्षेम पूछते हुए फल एवं मिष्ठान का वितरण किया। उन्होंने जिला अस्पताल में आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदान करने वाले लोगों की इस पुण्य कार्य करने पर प्रशंसा व्यक्त करते हुए कहा कि एक व्यक्ति द्वारा रक्तदान करने से चार जिंदगियां बच सकती हैं। उन्होंने शिविर में रक्तदान करने वाले श्री रजत सक्सेना एवं शांतनु कुमार को रक्तदान करने पर प्रमाण पत्र एवं मेडल प्रदान किया। इसके साथ ही नेत्र रोगियों को निशुल्क चश्मा का वितरण भी किया।इसके बाद उन्होंने मंडल कारागार में निरुद्ध महिलाबंदी तथा कारागार चिकित्सालय में भर्ती बंदी को फल एवं मिष्ठान का वितरण किया गया। उन्होंने महिला बंदियों के स्वास्थ्य एवं चिकित्सी इलाज की व्यवस्था किए जाने हेतु एक महिला चिकित्सक की माह में दो दिन तैनाती के जाने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अनिल कुमार श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ एस एन मिश्रा, डॉ एस पी गुप्ता सहित जिला कारागार के अधीक्षक एवं संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।