उत्तराखंडदेहरादूनबडी खबरें

देहरादून में हो रही बारिश टूटा कई सालो पुराना रिकॉर्ड!

Uttarakhand:बीते 24 घंटों में राजधानी दून के सहस्रधारा में हुई बारिश ने दूसरी बार 72 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया। सहस्रधारा में 251 एमएम बारिश हुई। नौ अगस्त को भी सहस्रधारा में इतनी ही बारिश दर्ज की गई थी।

आधुनिक लाइट से जगमगाएगा जागेश्वर धाम!

जबकि,इससे पहले साल 1952 में 22 अगस्त को 332.2 एमएम बारिश हुई थी, जो अब तक का रिकॉर्ड है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है सहस्रधारा का अधिकतर हिस्सा वनों से घिरा हुआ है। इस इलाके में बारिश ज्यादा होने की वजह एक यह भी है। केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने कहाए आने वाले दिनों में भी इस इलाके में अधिक बारिश होने की संभावना है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button