राष्ट्रीय

राष्ट्रगान संक्षिप्त में कब गाया जाता है ?

राष्ट्रगान: आज देश ब्रिटिश उपनिवेशवाद से आजादी की 77वीं वर्षगांठ बना रहा है. जब भी भारत का राष्ट्रगान गूंजता है, सिर गर्व से ऊंचा हो जाता है. हम सभी जानते हैं कि उचित शिष्टता और नियम का पालन करते हुए पूरा राष्ट्रगान 52 सेकेंड में गाने का नियम है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ विशिष्ट अवसरों पर राष्ट्रगान संक्षिप्त रूप में भी गाया जाता है. यह राष्ट्रगान  (राष्ट्रगान ) का संक्षिप्त रूप कितने सेकेंड का होता है और इसका कितना हिस्सा गाया जाता है ? आज हम लोग इसी के बारे में जानेंगे.

20 सेकेंड में गाया जाता है संक्षिप्त में राष्ट्रगान

केंद्रीय गृह मंत्रालय की वेबसाइ पर जारी एक नोटिफिकेशन के अनुसार संक्षिप्त में राष्ट्रगान गाने में 20 सेकेंड का समय लगना चाहिए. इस दौरान राष्ट्रगान की पहली और आखिरी पंक्तियों को गाया या बजाया जाता है. जो इस तरह है-

जन-गण मन अधिनायक जय हे
भारत-भाग्य विधाता ।
जय हे, जय हे, जय हे, जय जय जय जय हे ।।

संक्षिप्त में कब बजाया जाता है राष्ट्रगान

केंद्रीय गृह मंत्रालय की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार संक्षिप्त में राष्ट्रगान मेस में किसी के सम्मान में पेय पान करते हुए बजाए जाने का नियम है.

राष्ट्रगान के समय नियम
राष्ट्रगान के समय श्रोताओं को सावधान मुद्रा में खड़े हो जाने का नियम हे. लेकिन समाचार, डॉक्यूमेंट्री या फिल्म के अंश के रूप में राष्ट्रगान बजता है तो इस दौरान खड़े होने की अपेक्षा नहीं की जाती. साथ ही राष्ट्र ध्वज के फहराए जाने की तरह यह भी लोगों के विवेक पर छोड़ दिया गया है कि वे राष्ट्रगान को मनमाने ढंग से न गाएं-बजाएं.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button