उत्तराखंड
हद कर दी आपने

हल्द्वानी- भूमाफियाओं ने सरकारी जमीन ही बेच डाली! DM सविन बंसल ने इन लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के दिए निर्देश ! प्रदीप चौधरी मण्डल ब्यूरोचीफ गढ़वाल मंडल!
हल्द्वानी- सरकारी जमीनों को खुर्द-बुर्द करने वाले लोगों के प्रति जिला प्रशासन ने सख्त रवैया अपनाया है। जिलाधिकारी सविन बंसल ने कहा है कि सरकारी भूमि को खुर्दु -बुर्द करने वाले से सख्ती के साथ निपटा जायेगा तथा नियमानुसार दण्डात्मक कार्यवाही भी की जायेगी। जिलाधिकारी ने कहा है कि भूमि क्रय करने से पहले यह अवश्य देख लें कि जो भूमि आप क्रय कर रहे है वह कही सरकारी तो नही हैै। सरकारी भूमि खरीदना एवं बेचना दोनों ही अपराध की श्रेणी में आते है ऐसे मे खरीदने व बेचने वाले दोनो के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।