राज्य

.हिमाचल में बारिश का तांडव(.हिमाचल)

शिमला. हिमाचल (.हिमाचल)  प्रदेश में झमाझम बारिश की वजह से प्रदेश भर में हालात खराब हो गए हैं. शिमला, मंडी, सिरमौर सहित अन्य जिलों में भारी बारिश की वजह से जानमान का काफी नुकसान हुआ है. मंडी जिले के नाचन और सरकाघाट के पटड़ीघाट में बादल फटे हैं. इसी तरह सिरमौर के नाहर के कंडईवाला में भी बादल फटने की घटना सामने आई है.

सूबे में 14 अगस्त के लिए सभी स्कूल-कॉलेज और शैक्षणिक संस्थानों को बंद कर दिया गय है. फिलहाल, मौसम विभाग ने प्रदेश में सोमवार के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. सूबे में 9 जुलाई की तरह हालात हो गए हैं. बिलासपुर में भाखड़ा बांध के गेट खोले गए हैं. यहां पर पानी का स्तर डेंजर लेवल से सात फीट कम रह गया था.

जानकारी के अनुसार, हिमाचल प्रदेश में लगातार चार दिन से भारी हो रही है. मंडी जिले के सुंदरनगर के बल्ह में पूरा इलाका पानी में डूब गया है. इसी तरह शिमला में कई लोकल सड़कें बंद हैं. यहां पर खलीनी में फोरेस्ट कॉलोनी में पेड़ गिरने से 7-8 गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है. हमीरपुर जिले में भोरंज के लंजयानी गांव में मकान गिरने से मां की मौत हो गई, जबकि बेटी घायल है. बिलासपुर के नम्होल और ब्रह्मपुखर के बीच दगसेच मंदिर के पास पहाड़ सड़क पर आ गया, जिससे शिमला धर्मशाला हाईवे बंद हो गया. यहां पर दो ट्रक, कार और एक घर को नुकसान हुआ है. हिमाचल में बीते चौबीस घंटे की बारिश की वजह से 452 सड़कें बंद हैं. कालका शिमला हाईवे पर चक्की मोड़ पर लगातार लैंडस्लाइड होने से मार्ग को बंद कर दिया गया है. शिमला में निजी बस पर पेड़ गिरने से कंडक्टर घायल हो गया.

हिमाचल प्रदेश के सभी शिक्षण संस्थान (स्कूल, कॉलेज) 14 अगस्त को बंद करने के फैसले पर मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भारी बारिश के कारण विद्यार्थियों की सुरक्षा के मद्देनजर यह निर्णय लिया है. मुख्यमंत्री के आदेश पर शिक्षा सचिव ने सभी सरकारी, निजी स्कूलों, कॉलेजों को 14 अगस्त को बंद रखने की अधिसूचना जारी कर दी है.

मुख्यमंत्री ने जिलों में भारी बारिश से हो रहे नुकसान की फीडबैक सभी डीसी से ली. उन्होंने सड़क मार्गों के बंद होने की जानकारी भी हासिल की. भूस्खलन और मकानों के क्षतिग्रस्त के कारण हुए नुकसान के बारे में भी उन्होंने जाना. मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव, गृह सचिव के साथ ही सभी डीसी को निर्देश दिए हैं कि भारी बरसात के कारण बने हालात पर पूरी नजर बनाए रखें. प्रशासनिक अमला मुस्तैद रहे और सड़क मार्ग, बिजली, पानी की व्यवस्था सुचारू बनाए रखें.

पटड़ीघाट में लोगों को छोड़ने पड़े घर

मंडी जिले के सरकाघाट के पटड़ीघाट में पहाड़ दरक गया है. यहां पर पटड़ीघाट के ज्वाली वार्ड में चार घरों को नुकसान पहुंचा है औऱ सरकाघाट एसडीएम के अनुसार, 80 लोगों को सरकारी स्कूल पटड़ीघाट में ठहराया गया है. इसी तरह कलखर स्कूल में 52 लोगों को शिफ्ट किया गया है.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button