मनोरंजन

PHOTOS में देखें ‘द जंगल बुक’ के सीन्स कैसे VFX के जरिए तैयार हुए

मुंबई: 7 अप्रैल को रिलीज हुई ‘द जंगल बुक’ इंडिया में अब तक 155 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर चुकी है। डायरेक्टर जॉन फेवरोऊ की इस फिल्म में नील सेठी ने मोगली का रोल प्ले किया है। फिल्म में हमें कई बेहतरीन लोकेशन्स देखने को मिली। जंगल, झरने, नदियां और जानवरों ने इस फिल्म को विजुअली खूबसूरत बनाया। स्टूडियो में अंदर शूट हुई पूरी फिल्म…
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि डायरेक्टर जॉन फेवरोऊ, VFX सुपरवाइजर रॉब लेगेटो और ‘द जंगल बुक’ की टीम ने फिल्म की पूरी शूटिंग लॉस एंजिलिस के एक बंद स्टूडियो में की थी। VFX टीम ने नील सेठी के आसपास सिर्फ क्रोमा की मदद से पूरी दुनिया बसा दी। 800 कम्प्यूटर आर्टिस्ट की टीम ने लगभग एक साल का समय लेकर नील सेठी के इर्दगिर्द 50 प्रजातियों के जानवर, जंगल, झरने, पेड़-पैधे, पानी, आग और पृथ्वी क्रिएट की।
इस कंपनी ने तैयार किए VFX
लंदन की MPC (द मूविंग पिक्चर कंपनी) शुरुआत से ही फिल्म से जुड़ी रही। फिल्म की पूरी शूटिंग के दौरान लंदन से लॉस एंजिलिस आई इस टीम ने हर फ्रेम पर काम किया। MPC ने बल्लू, मोगली की फैमिली, बघीरा, का, शेर खान सहित हर कैरेक्टर को VFX के जरिए बनाया।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button