प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के आधार बैंक से लिंक करवायें. सी. डी. ओ.
विचार सूचक – ( ब्यूरो रिपोर्ट ) – फतेहपुर – 11 अगस्त प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अवशेष लाभार्थियों के खाते आधार कार्ड से लिंक करवाए जाने के संबंध में कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में मुख्य विकास अधिकारी श्री सूरज पटेल की अध्यक्षता में संपन्न हुई l उन्होंने जूम के माध्यम से जुड़कर उप जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अवशेष लाभार्थियों के बैंक खाते को आधार कार्ड से लिंक करवाने के लिए तहसील स्तर पर बैठक कर ब्लॉक स्तर की कमेटी गठित करते हुए न्याय पंचायत स्तर पर कैंप लगाकर आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक करायें और इसकी प्रगति रिपोर्ट से भी अवगत कराये l कैंप का आयोजन करने के लिए जिला पूर्ति अधिकारी,लीड बैंक प्रबंधक,
जनपद के गैस एजेंसी के नोडल अधिकारी के समन्वय बनाते हुए कैंप का आयोजन किया जाए l साथ ही कैंप वार नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाए l कार्यक्रम का वृहद प्रचार-प्रसार भी कराया जाए l जीरापूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अवशेष लाभार्थियों के बैंक खाते को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए ग्राम वार सूची बनाकर कोटेदारों से सामान्य बनाकर कैंप के माध्यम से आधार कार्ड लिंक कराये l लीड बैंक प्रबंधक से कहा कि कैंप के अधिकारियों / कर्मियों की जो तैनाती की जाए उसका नाम, पद, मोबाइल नंबर,कैंप वास ड्यूटी लगाई जाए l उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से सब्सिडी से छूटे लाभार्थियों को सब्सिडी देने में कोई समस्या ना आ सके l
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर, बिंदकी, खागा, जिला सूचना अधिकारी उपस्थित रहे l