एक छोटा दुकानदार हुआ ऑनलाइन ठगी का शिकार परिवार में हुआ विवाद, प्रशासन से न्याय की उम्मीद !
विचार सूचक – (ब्यूरो रिपोर्ट ) – फतेहपुर – जनपद फतेहपुर के बहुआ क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला छोटा दुकानदार ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गया l साइबर अपराधियों ने दुकानदार को ऑनलाइन धोखाधड़ी का शिकार बनाया है l ललौली थाना क्षेत्र के मुत्तौर निवासी सत्यदेव शुक्ला (28) पेट्रोल पंप के पास परचून की छोटी दुकान चलाता है l दुकानदार ने बताया कि उसके पास एक फोन आया था l और फोन करने वाले ने कहा कि मौसेरी बहन का पति बोल रहा हूं l
उसके मोबाइल में 11000 रुपए फोन पे से ट्रांसफर कर रहा है l वह रुपए दूसरे नंबर में ट्रांसफर कर दो l कुछ देर बाद सत्यदेव के मोबाइल पर रुपए आने का मैसेज पहुंचा l उसने अपना बैलेंस ना चेक करते हुए, उसके बताए नंबर पर रुपए भेज दिए l दुकानदार के बैंक खाते में रुपए नहीं आए थे l जब दुकानदार ने बाद में अपना बैलेंस चेक किया तब तुरंत ही दोबारा उसके पास फोन करने पर उसने मोबाइल बंद कर लिया l तभी उसे फर्जी मैसेज से ठगी का शिकार होने का पता लगा l थाना अध्यक्ष आनंदपाल सिंह ने बताया कि तहरीर मिली हुई है जांच की जा रही है जल्द ही साइबर कैफे की मदद से निदान होगा l