अपराध
मकान पर अबैध कब्जा करने की शिकायत एसडीएम से !
किशनी – पातीराम पुत्र काशीराम शाक्य निवासी लक्ष्मीपुर ने एसडीएम से शिकायत की है कि गांव में उनकी खरीदी जमीन पर उन्होंने मकान का निर्माण कराया था। आरोप है कि उक्त मकान के ताले तोड कर उनके ही गांव के कुछ रसूखदारों ने अबैध तौर पर कब्जा कर लिया है। जब उन्होंने रोका तो उक्त लोगों ने उनके साथ गालीगलौज की।