अपराध

बिजली विभाग की घोर लापरवाही से कभी भी जा सकती है बच्चों की जान !

किशनी के क्षेत्र बरहा से गुजरने वाली मुख्य सड़क मार्ग पर बांस के खंबे लगाकर बिजली का तार 300 मीटर तक दूरी तक ले जाया गया जिससे हवा चलते ही बिजली का तार सड़क पर झूलता है बरहा निवासी नेत्रपाल शाक्य ने बताया है कि इस सड़क मार्ग पर रात दिन आगमन बना रहता है और सुबह बच्चे स्कूल इसी सड़क मार्ग से निकलते हैं जिससे कभी भी हादसा हो सकता है और नेत्रपाल शाक्य ने कहा की जेई साहब को शिकायत की गई है।शिकायत के आधार पर बिजली के पोलो के लिए नाप हुए करीब 3 महीना हो चुके हैं लेकिन अभी तक कोई विशेष ध्यान नहीं दिया गया । भैया लाल गुप्ता ने बताया है की सभी ग्रामीणों के कनेक्शन होने पर भी बिजली पोल का निर्माण नहीं कराया जा रहा है जिससे हम सभी को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है रात में तेज हवा चले तो हमारी केवल टूट जाती है और मुझे पूरी रात परिवार के साथ बैठे ही गुजारनी पड़ती है जाती है इस मौके पर दिनेश, शिवनंदन शाक्य, नेत्रपाल शाक्य, नीरज शाक्य, लक्ष्मी नारायण शाक्य, रक्षपाल कमल, इंद्रपाल शाक्य, भैया लाल गुप्ता, शिवराम बाबा, पंकज शाक्य, धीरज यादव, राजू शाक्य, बलराम शाक्य, गुड्डू सक्सेना आदि ग्रामीण लोगों ने बिजली पोल की मांग की है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button