उत्तर प्रदेश

विद्यालयों की मान्यता एवं स्वीकृत सीटों की संख्या को सत्यापित किया जाना तिथि निर्धारित की गयी है!

जिला समाज कल्याण अधिकारी बांदा श्री अभिषेक कुमार ने बताया है कि विशेष सचिव, उ०प्र० शासन के पत्र संख्या56/2023/2320/26-3-2023 / सी०एन० 1390097 दिनांक 28 जुलाई, 2023 एवं निदेशालय, समाज कल्याण उ0प्र0 लखनऊ के पत्र संख्या-सी 2323 दिनांक 31.07.2023 द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु पूर्वदशम छात्रवृत्ति (कक्षा 9-10) कक्षाओं से सम्बन्धित छात्र/छात्राओं को आनलाइन आवेदन करने के लिये समय सारिणी निर्गत की गयी है। जिसके अनुसार विद्यालय द्वारा मास्टर डाटाबेस में सम्मिलित होने के लिये दिनांक 07.08.2023 से दिनांक 08.09. 2023 तक, जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा उनकी अधिकारिता में आने वाले समस्त विद्यालयों की मान्यता एवं स्वीकृत सीटों की संख्या को सत्यापित किया जाना दिनांक 08.08.2023 से दिनांक 15.09.2023 तक, छात्र/छात्राओं को आनलाइन आवेदन करने हेतु दिनांक 10.08.2023 से दिनांक 10.10.2023 तक की तिथि निर्धारित की गयी है।

अतः सभी शिक्षण संस्थाओं एवं कक्षा 9-10 से सम्बन्धित पात्र छात्र / छात्राओं को प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से सूचित किया जाता है कि आधार को अपने बैंक खाते से मैप अवश्यक करा लें और अपने माता-पिता / अभिभावक का आय प्रमाण पत्र ही संलग्न करते हुये सुसंगत शासनादेशों / छात्रवृत्ति नियमावली में उल्लिखित प्राविधानों के अनुसार आनलाइन आवेदन करने के साथ ही निर्धारित समय सारिणी के अनुसार कार्यवाही करना सुनिश्चित करें तथा शिक्षण संस्थाओं को यह भी सूचित किया जाता है कि मास्टर डाटा अपडेट कर सूचना समय से जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय में जमा कर दें।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button