जगह के बंटवारे को लेकर पिता पुत्र को मारपीट कर किया घायल,पुलिस ने रिपोर्ट की दर्ज, युवक को किया गिरफ्तार !
बिछवा – थाना क्षेत्र के गाव इन्नीखेड़ा में एक अविवाहित भाई ने अपने भाई की बेटी के नाम अपने हिस्से की जमीन कर दी इसी बात को लेकर परिवार के युवक ने पिता पुत्र को लाठी-डंडों से ईट पत्थर से मारकर घायल कर दिया ।मामले की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर युवक को गिरफ्तार कर लिया है। गांव इन्नीखेडा निवासी अक्षय कुमार पुत्र पोप सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उसके चाचा अविवाहित चाचा किशनलाल ने उसकी बहन के नाम जमीन कर दी इसी बात को लेकर उसके परिवार के अन्य लोग उसे गाली गलौज करते हैं जब विरोध किया तो उसे व उसके पिता पौप सिंह पुत्र लोचन को उसके चचेरे भाई राजपाल पुत्र रूप सिंह व निराशा देवी पत्नी रूप सिंह ने गाली गलौज करते हुए मारपीट कर घायल कर दिया जिसमें दोनों लोगों के सिर में चोट आई है मामले की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर राजपाल पुत्र रूप सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।