सूूबे की योगी सरकार की योजनाओ को बेहतर बनाने हेतु सीएम कमांड सेंटर व डैैश बोर्ड का हुुआ शिलान्यास !
जौनपुर 30 जुलाई .- य्रदेेश की योगी सरकार की विभिन्न योजनाओं का और बेहतर ढंग से लाभ देने और निर्धारित समय सीमा के भीतर समस्याओं का समाधान करने के लिए मुख्यमंत्री कमांड सेंटर और डैशबोर्ड का शुभारंभ किया गया।मुख्यमंत्री कमांड सेंटर और डैशबोर्ड के माध्यम से विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से फीडबैक लेने के लिए फोन किया जाएगा। इससे सरकार के विभिन्न प्रोजेक्ट की प्रदर्शन के अनुसार मासिक रैंकिंग व ग्रेडिंग भी की जाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश वासियों को और बेहतर सुविधाएं देने के लिए यह व्यवस्था की है।
यह लाल बहादुर शास्त्री भवन (एनेक्सी) के पंचम तल पर बनाया गया है, जिसमे मुख्यमंत्री वीडियो कांफ्रेंसिंग, काल सेंटर, टेक्निकल एवं ट्रेनिंग रूम की सुविधा होगी। सभी विभागों में विभिन्न योजनाओं से संबंधित जो भी डाटा उनके पोर्टल पर उपलब्ध होगा वह सीधे सीएम डैशबोर्ड पर दिखाई देगा। जनपद जौनपुर के कलेक्ट्रेट परिसर स्थित एनआईसी में कार्यक्रम का सजीव प्रसारण जिलाधिकारी अनुज कुमार झा की उपस्थिति में देखा गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम, पुलिस अधीक्षक डॉ0 अजय पाल शर्मा, अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व गणेश प्रसाद, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी आर0डी0 यादव सहित अन्य उपस्थित रहे।