अपराधउत्तर प्रदेश

अंतर्जनपदीय बाइक चोर गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार सात चोरों की बाइके हुई बरामद !

विचार सूचक – ( राजू गोस्वामी ) फतेहपुर – शहर में बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले अंतर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह स्वाट टीम और राधा नगर पुलिस के हत्थे चढ़ा गया l पुलिस ने पांच शातिर लोगों को गिरफ्तार किया है l वही दो आरोपी फरार है l आरोपियों के पास से पुलिस ने चोरी की सात बाइक,एक तमंचा बरामद किया है l पुलिस लाइन में पत्रकारों से वार्ता करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्रा ने बताया कि राधा नगर और कोतवाली क्षेत्र में पिछले दिनों बाइक चोरी की घटनाएं हुई थी l इन घटनाओं के खुलासे के लिए स्वाट टीम प्रभारी रविंद्र श्रीवास्तव और राधा नगर थाना प्रभारी राज किशोर सिंह को लगाया गया था l

रविवार की सुबह पुलिस टीम ने हरियाणा पुलिया के पास से चोरी की दो बाइको मैं सवार चार साथियों को रोकने का प्रयास किया l पुलिस को देख शातिर भागने लगे l पुलिस टीम ने चार साथियों शिवम शर्मा, फारुख अली निवासी अस्ति, प्रशांत शुक्ला निवासी बांदा, विकास कुमार गुप्ता निवासी नई बस्ती, राधानगर मे दौड़ाकर पकड़ लिया l आरोपियों के पास से टीम ने दो बाइक अपाचे, प्लैटिना और एक तमंचा बरामद किया l आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने जयराम नगर नहर पुलिया के पास से चोरी की अन्य 5 बाई के बरामद की l पुलिस ने एक साथी रामानंद लोधी निवासी कासिमपुर थरियांव को गिरफ्तार किया l इनके दो साथी रुखसार अहमद निवासी डलमऊ रायबरेली, संदीप उर्फ पिंटू फरार हो गए l एसपी ने बताया कि आरोपी जिले में घूम-घूम कर बाइक चोरी करते हैं l और 10 से ₹15 हजार रूपये में नंबर बदलकर बाइक बेच देते हैं l और बताया कि 5 गाड़ियों की पहचान हो गई है l शिवम,प्रशांत और विकास के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं l इनके खिलाफ गैंगेस्टर की भी कार्रवाई हो चुकी है

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button