हाईटेंशन लाइट में ताजिया छूने से एक युवक की मौत 3 लोग झुलसकर गंभीर रूप से हुए घायल !
विचार सूचक – फतेहपुर – ताजिया का फूल दफन कर कर्बला से नाचा लेकर वापस लौट रहे अकीदतमंद करंट की चपेट में आ गए l हादसे में एक युवक की मौत हो गई l वही तीन लोग करंट से बुरी तरह झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गए l यह देख साथ में मौजूद अन्य लोगों में भगदड़ मच गई l वहीं घायलों को नाजुक हालत में जिला अस्पताल पहुंचाया गया l खागा कोतवाली क्षेत्र के पचीसा पर मजरे खैरई गांव निवासी मोहम्मद शहीद का 18 वर्षीय बेटा मोहम्मद सोहेल के साथ आरिफ, सलमान, और शेरा शनिवार देर रात ताजिया लेकर गांव के बाहर स्थित कर्बला में ताजिए का फूल दफन करने गए थे l
जहां से वापस लौटते समय रास्ते में ऊपर से गुजरी हाईटेंशन लाइट में ताजिया का ढांचा छू गया और ढांचे में करंट संचालित हो गया l इस दौरान करंट की चपेट में आने से मोहम्मद सोहेल की मौके पर ही मौत हो गई l जबकि गुप्त तीनों लोग गंभीर रूप से झुलस गए l यह देख साथ में गए अन्य अकीदत मंदो ने इसकी सूचना पुलिस को दी l इस मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से झुलसे तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरदो पहुंचाया l जहां से हालत नाजुक देखते हुए डाक्टरों ने जिला अस्पताल रिफर कर दिया l थाना प्रभारी निरीक्षक तेज बहादुर सिंह ने बताया कि करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हुई है l शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है l