अपराध

हत्या की सूचना पर पहुंची पीआरबी,पुलिस टीम पर युवक ने किया हमला !

विचार सूचक – ( राजू गोस्वामी ) फतेहपुर-  हत्या की सूचना पर पहुंचे पीआरबी सिपाही पर एक युवक ने पत्थर से हमला कर दिया l सिपाही की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है l ललौली थाने की पीआरबी मैं तैनात सिपाही सोनू श्रीवास ड्यूटी पर तैनात था l गुरुवार की रात करीब 10:00 बजे थाना क्षेत्र के अजमतपुर गांव निवासी उर्मिला ने हत्या की सूचना दी l सिपाही एक होमगार्ड के साथ गांव पहुंचा l जहां कीर्ति खेड़ा निवासी ओमप्रकाश और उर्मिला के बीच विवाद की जानकारी मिली l सिपाही ओमप्रकाश को बुलाकर पूछताछ करने लगा तभी वह आक्रोशित हो गया और गाली गलौज करने लगा l विरोध करने पर आरोपी ने सिपाही के सिर पर पत्थर से हमला कर दिया और सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाई l इसी बीच आरोपी भाग निकला l घटना की शिकायत घायल सिपाही ने थाने में की l थाना अध्यक्ष आनंदपाल सिंह ने बताया कि मामले में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है l युवक की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है l

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button