हैल्थ चैकअप कैम्प में स्वास्थ्य की दी जानकारी !
किशनी – नगर के विकास खंड सभागार में मिनिस्ट्री ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट हाईवे के ग्रीन नैशनल हाईवे कॉरिडोर प्रोजेक्ट के तत्वाधान में हैल्थ चैक अप कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि खण्ड विकास अधिकारी नवनीत कुमार गौतम मौजूद रहे। कार्यक्रम में खण्ड विकास की 20 ग्राम पंचायतों की 215 महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी गई।हेल्थ सीकिंग वेहिव्यर व्यक्तिगत साफ सफाई पानी स्वच्छता बीमारी से बचाव प्रजनन एवम स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी देते हुए पीआईयू फर्रुखाबाद के एलएन इन्फ्रा प्रोजेक्ट से जेंडर एक्सपर्ट विनिता त्रिपाठी ने दी। तथा सभी समस्यायों से प्रभाभित जनता को हेल्थ चेकअप कैंप से स्वास्थ्य सुविधा ,
स्वास्थ्य जांच एवम दवाओं का वितरण डॉक्टर अंजना द्वारा किया गया। जिसमें स्टाफ नर्स फार्मासिस्ट भी उपस्थित रहे। एटलस कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड से सेफ्टी इंचार्ज गौरेश रावत ने बताया की जनता में बीमारी फैलने को ध्यान में रखते हुए इस कैंप का आयोजन किया गया है जिसमे एडीओ पंचायत मनोज प्रभाकर, डीपीएम प्रीत रंजन,विजय शर्मा,पवन कुमार रणक वेदराम, नमन कुशवाह,विनोद , प्रशांत गर्ग आदि लोग मौजूद रहें।