उत्तर प्रदेश

भाई ने गांव के नामजद पर लगाया बहन को भगाकर ले जाने का आरोप,मामला दर्ज !

किशनी- थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनके गांव ही एक नामजद उनकी नाबालिग बहन के साथ स्कूल में पढता था तथा उनकी गली के सामने से ही स्कूल जाता था। आरोप है कि उक्त आरोपी सोमवार की रात ग्यारह बजे उनकी बहन को भगा कर ले गया था और उसे गायब कर घर लौट आया।पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

मारपीट कर व फरसा मारकर किया घायल,मुकदमा दर्ज

किशनी।रजनीश कुमार पुत्र रतिभान सिंह निवासी वखतपुर सकरा ने पुलिस से शिकायत की कि सोमवार की शाम उनकी पत्नी बबली,भाभी प्रीती पत्नी अवनीश,माता मुन्नीदेवी सभी लोग घर पर बैठे बातचीत कर रहे थे। उसी समय गांव का रबीशकुमार पुत्र सियालाल,विनीतादेवी पत्नी रवीश,सोनिया व राधा पुत्री रवीश उनके घर पर आये और उनके परिजनों के साथ बिना बजह गालीगलौज करने लगे। जब उनको रोका तो सभी उनपर टूट पडे और लात घूसों से मारपीट की। इसी बीच रवीश फरसा लेकर आ गया और उनकी भाभी के सर में मार दिया तथा मां व भाभी के सर में ईंट मार कर घायल कर दिया। पुलिस ने सभी चारों आरोपियों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर लिया है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button