अंतराष्ट्रीय

भारत के एक फैसले से अमेरिका (America )में कोहराम

अमेरिकी सुपरमार्केट : भारत सरकार ने गैर बासमती चावल के घरेलू कीमतों में बढ़ोतरी को देखते हुए निर्यात पर बैन लगा दिया है. इसका असर अमेरिकी बाजार में भी देखने को मिल रहा है. चावल खरीदने को लेकर अमेरिका (America ) में मानों लूट मची हुई है. लोग छुट्टियां लेकर स्टोर्स में पहुंच रहे हैं. वहीं, भारत सरकार की इस कदम पर भारत के व्यापारी वर्ग ने नाराजगी जताई है.
लोग भर-भर के चावल बोरियां खरीद रहे हैं. बताया जा रहा है कि अमेरिका में रहने वाले भारतीय छुट्टियां लेकर चावल की खरीदारी कर रहे हैं. इसका मुख्य कारण ये है कि अमेरिका में बड़े पैमाने पर भारतीय रहते हैं. शायद ही कोई भारतीय होगा जिसके घरों में चावल नहीं बनाया जाता होगा. सीधी बात है, चावल के बिना कोई भी भारतीय पूर्ण खाने की कल्पना नहीं कर सकता. वहीं, अमेरिका में मंसूरी चावल की बड़े मात्रा में मांग रहती है. जैसे ही भारत के गैर-बासमती चावल के निर्यात पर बैन की खबर फैली लोग स्टोर्स की तरफ टूट पड़े और चावल की बोरियां गाड़ियों में भरकर ले जाने लगे.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button