एक सप्ताह से फुंका पड़ा करीमगंज का विद्युत ट्रांसफार्मर , शिकायतों के बाद भी नहीं बदला गया टा्ंन्सफारमर !
बिछवां – थाना क्षेत्र के एक गांव में लगा विद्युत ट्रांसफार्मर लगभग एक सप्ताह से फुंका पड़ा है। टांसफार्मर फुंकने की शिकायत विद्युत विभाग के अधिकारियों से की पर कोई कार्यवाही आज तक नहीं हुई। भीषण गर्मी में बिजली न आने से ग्रामीण परेशान हैं। ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता से टांसफार्मर बदलवाने की मांग की है। बताते चलें कि थाना क्षेत्र के गांव करीमगंज में लगा विद्युत ट्रांसफार्मर लगभग एक सप्ताह से फुंका पड़ा है। विद्युत ट्रांसफार्मर फुंकने की जानकारी ग्रामीणों ने विद्युत उपकेंद्र सैदपुर वघौली पर दी , ग्रामीणों का आरोप है कि उपकेंद्र पर सूचना देने के बाद भी शिकायत को अनसुना कर दिया गया। एक सप्ताह से विद्युत ट्रांसफार्मर फुंका होने से इस भीषण गर्मी में ग्रामीणों को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। जहां सरकार की मंशा है कि विद्युत ट्रांसफार्मर खराब होने के 24 घंटे में खराब विद्युत ट्रांसफार्मर की जगह नया विद्युत ट्रांसफार्मर लगा बिजली सप्लाई चालू कराई जाय पर विद्युत विभाग के लिए ये सब कुछ मायने नहीं रखता है।
भीषण गर्मी में पंखा कूलर शोपीस बनकर कमरों की शोभा बढ़ा रहे हैं। जहां इलैक्ट्रोनिक सामान शोपीस बना हुआ है वहीं ग्रामीणों को मच्छर न दिन में चैन लेने दे रहे और न रात में। सबसे ज्यादा दिक्कत ग्रामीणों को मोबाइल चार्ज करने में आ रही है जो दूसरे गांवों में मोबाइल चार्ज करने जा रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि जव फीडर पर तैनात जे ई का मोबाइल नंबर लगाते हैं तो वह काल रिसीव नहीं करता है। विद्युत ट्रांसफार्मर फुंकने से गांव में शाम होते ही अधेरा छा जाता है। इस समय बरसात हो रही है और ऐसे में ही चोर उचक्के का डर रहता है। ग्रामीणों विकास पाल, रिंकू शाक्य, आलोक पाण्डेय, अवधेश पाल , भगवानदास कश्यप, राजीव शाक्य , प्रशांत तिवारी, धर्मेन्द्र शाक्य, अर्जुन सक्सेना, पिन्टू पाल, नितेश पाल, साहिर खान, प्रदीप पाल , देवेन्द्र पाल, सोंनू शाक्य, प्रमोद पांडेय, संदीप पाठक आदि लोगों ने विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता ग्रामीण से फुंका विद्युत ट्रांसफार्मर बदलवाने की मांग की है।