उत्तर प्रदेश

16 से 22 जुलाई तक मनाया जायेगा भूजल सप्ताह “यह संकल्प निभाना है हर एक बूंद बचाना है” !

अधिशासी अभियंता भूगर्भ जल विभाग खंड चित्रकूट धाम बांदा ने बताया है कि पूरे प्रदेश में जल संरक्षण के बारे में जागरूक करने के उददेश से प्रतिवर्ष 16 से 22 जुलाई तक भूजल सप्ताह मनाया जाता है जिसके कम के मयूर भवन सभागार में दिनांक 14.07. 2023 को सायं 4:00 बजे से जल योद्धा श्री उमाशंकर पाण्डेय, ए०डी०एम० ( नमामि गंगे एवं जलापूर्ति) व एस०डी०एम० नरैनी की उपस्थिति में भूजल गोष्ठी का आयोजन सम्पन्न किया गया, जिसमे श्री शशांक शेखर सिंह, अधिशासी अभियन्ता भूगर्भ जल विभाग, खण्ड-बांदा द्वारा जल संचयन का संदेश देते हुए अवगत कराया गया कि सम्पूर्ण प्रदेश में भूजल अधिनियम लागू है जिसके अन्तर्गत समस्त वाणिज्यिक / व्यवसायिक उद्यमियों को निवेशमित्र पोर्टल एवं विभागीय वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कराने हेतु / कडाई से अनुपालन करने हेतु जानकारी प्रदान की गयी। इस सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी हेतु भूगर्भ जल विभाग, बांदा कार्यालय से सम्पर्क किया जा सकता है।

श्री मनोज जैन, अध्यक्ष व्यापार मण्डल बांदा द्वारा रेन वाटर हार्वेस्टिंग हेतु सभी होटल, लाज एवं उद्यमी अधिकारियों के साथ बैठकर जल संचयन हेतु एक साझा रणनीति तैयार करने का सुझाव दिया गया। डी०ए०पी० इण्टर कालेज बांदा के प्रवक्ता श्री बलराम भास्कर द्वारा सूखे की भयावह स्थिति व वृक्षारोपण पर मनमोहक कविता प्रस्तुत की गयी इसी के साथ श्री प्रेमसिंह जी प्रगतिशील किसान व श्री पुष्पेन्द्र भाई (जलपुरूष) द्वारा कम पानी वाली फसलों एवं मृदा स्वास्थ्य के बारे में वृहद जानकारी दी गयी । मण्डल के महोबा और बांदा जनपद में तालाबों के क्षेत्र में श्री पुष्पेन्द्र भाई द्वारा सराहनीय कार्य किया गया । एण्डी०एम० नमामि गंगे द्वारा जल गोष्ठी को महत्वपूर्ण बताया गया साथ ही निर्देश दिया गया कि सबमर्सिबल पम्पों से आवश्यकतानुसार ही दोहन करे यह सन्देश जनमानस में सबको प्रसारित करना चाहिए और स्वयं जल दूत बनकर नदियों, तलाबों व कुओं का पुनरोद्वार करना चाहिए ।

कवि सिरोमणि श्री जवाहरलाल जलज जी द्वारा (प्यार से बादलों को बुलायेगे हम कूप, तालाब मिलकर जिलायेगें हम) मनमोहक कविता पाठ किया गया गोष्ठी के कम में जिला विद्यालय निरिक्षक बांदा श्री विजय कुमार जी व बजरंग इण्टर कालेज के प्रवक्ता श्री देशराज सिंह के द्वारा प्राकृतिक खेती, वृक्षारोपण व वर्षा जल संचयन के बारे में महत्वपूर्ण वकतव्य दिये गये । विचार गोष्ठी में हाइड्रोलॉजिस्ट श्री अक्षय कुमार सुश्री श्वेता गुप्ता, श्री सौरभ शुक्ला, अवर अभियन्ता, श्री अखिलेश पाण्डेय, आई०सी०एक्सपर्ट श्री लालबहादुर सिंह, श्री घनश्याम सिंह, श्री प्रतीक श्रीवास्तव सहित बडी संख्या में बुद्धजीवियों व समाज सेवियों की उपस्थित रही। कार्यक्रम का सफल संचालन डा० इन्द्रवीर सिंह द्वारा किया गया अन्त में पद्यमश्री श्री उमाशंकर पाण्डेय द्वारा जल सपथ दिलायी गयी ।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button