उत्तर प्रदेश
सरकारी हैंडपम्प में सबमर्सिबल डालने तथा आम रास्ते में पशु बांधने पर की शिकायत
किशनी- शत्रुध्न सिंह पुत्र कृपाल सिंह निवासी रठेह ने शिकायत की है कि उनके गांव में ग्रामसभा की जमीन पर सरकारी हैंडपम्प लगा हुआ है। आरोप है कि उक्त हैंडपम्प में गांव के ही एक आरोपी ने सावमर्सिवल डाल दी है। जिससे मोहल्ले के आम लोगों को पानी भरने में परेशानी होती है तथा उसका पानी रास्ते में आजाता है जिससे लोग परेशान होते हैं। इसके अलाबा उक्त आरोपी आमरास्ते में अपने जानवर बांध देता है जिससे लोगों को आनेजाने में भारी परेशानी होती है।