main slideउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़लखनऊ

शहर को साफ सुथरा बनाने की कवायद शुरू, अब डोर टू डोर कूड़ा उठाएंगे टिपर वाहन

लखनऊ । लखनऊ के लोहिया चौराहे पर नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन, मेयर संयुक्ता भाटिया ने 151 टीपर वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। नगर निगम के द्वारा 220 गाडिय़ां उपलब्ध कराइ गई हैं, जिसमें 151 गाडिय़ों को हरी झंडी देखा कर रवाना किया गया। योगी सरकार के मंत्री आशुतोष टंडन ने शहर को साफ सुथरा बनाने के लिए ये कवायद शुरू की। जिसके चलते अब टिपर वाहन अब डोर टू डोर कूड़ा उठाएंगे। वाहनों में दो भागों में मैला और सूखे कूड़े को डोर टू डोर कलेक्ट किया जाएगा। तीन गाडिय़ों की विशेषता यह है कि प्रत्येक वाहन में 4 कंपार्टमेंट हैं। जिसमें सूखा, गीला, हेजाद्रीयस, सेनेटरी नैपकिन एकत्रित किया जाएगा। तथा अतिरिक्त वाहन में जागरूकता हेतु सहायक साधन जैसे पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम उपलब्ध हैं। सभी वाहन जीपीएस सुविधा से युक्त है। इन गाडिय़ों से सर्वप्रथम जून 4 में शत-प्रतिशत भवनों से कूड़ा संग्रहण किए जाने का लक्ष्य है। आशुतोष टंडन ने बताया की आज कूड़े का निस्तारण बहुत बड़ी समस्या है। सफाई के मामले में लखनऊ पहले 116 न0 पर था, लेकिन अब 9वें नम्बर पर है। उन्होंने कहा कि गंदगी और बीमारी के खिलाफ योगी सरकार ने सबसे बड़ा अभियान शुरू किया है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button