उत्तर प्रदेशलखनऊ

स्कूल खोलने के लिये है तैयार हम: अनिल अग्रवाल

सेंट जोसेफ के बच्चों ने बनायी अपनी खुद की सैनेटाइजेशन टनल
लखनऊ । कोविड महामारी के चलतं एक तरफ अभिभावक अपने बच्चों को विद्यालय भेजने के लिये इच्छुक नहीं है। वही सेंट जोसेफ के बच्चें कोविड प्रोटोकाल का पालन के साथ स्कूल आने की सारी तैयारियां कर रहे है। वही सेंट जोसेफ स्कूल प्रबन्धन भी एसओपी गाइडलाइन के साथ स्कूल चोलने के लिये पूरी तरह से तैयार है। इसी कड़ी में विद्यालय के कक्षा ग्यारह और बारह के रोबोटिक्स के बच्चों अमन तिवारी, अजय सिंह, अनीश टंडन,, अक्षत सिंह, अम्मान, शिवांस तिवारी और सृजन अग्रवाल ने अपनी खुद की दो-दो सैनेटाइजंशन टनल बनाकर तैयार कर दी। सेंट जोसेफ के संस्थापक दिवस के अवसर पर संस्थापक प्रबन्धक पुष्पलता अग्रवाल ने बच्चों की बनायी इस सैनेटाजेशन टनल का विधिवत् उद्घाटन करते हुये उसे बच्चों को समर्पित किया। अपने सम्बोधन में उन्होनें बच्चों के द्वारा बनायी गयी सैनिटाइजेशन टनल की और उनके प्रयासों की भूरि-भूरि सराहना करते हुये कहा कि इस तरह के प्रयासों में बच्चों की नैसर्गिक प्रतिभा और क्षमतायें निखर कर सामने आती है। सैनेटाइजशन टनल बनाने में विद्यालय के सात बच्चों की टीम ने मात्र तीन दिनों में सेंसर बेस्ड दो टनल बना कर तैयार कर दी। टीम लीडर अमन निवारी माबाइल नंबर 9839329290 ने बताया कि एसओपी की गाइडलाइन के मुताबिक स्कूल आने वाले बच्चों को सैनेटाइज करने के लिये एक सैनेटाइजेशन टनल बनाने के बारे में सोचा और विद्यालयय के प्रबन्ध निदेशक अनिल अग्रवाल को बताया तों उन्होने तुरन्त अपनी सहमति दे दी। और अन्य बच्चों को साथ लेकर इसको अमली जामा पहना दिया। प्रबन्ध निदेशक अनिल अग्रवाल ने बच्चों को उनके इस कार्य के लिये बधाई देते हुये कहा कि हम कोविड-19 प्रोटोकाल और एसओपी की गाइडलाइन के साथ बच्चों के लिये स्कूल खोलने के लिये और बच्चों का स्वागत करने के लिये तैयार है। स्कूल में सैनेटाइजेशन टनल का बनवाना इसी का एक भाग है। स्कूल खोलने के लिये आवश्यक सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button