उत्तर प्रदेश

विवाहिता ने पति के साथ जाने से किया इंकार,सहेली के साथ जायेगी !

बिछवां – थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक विवाहिता अपनी प्रेमी युवती के साथ वीते माह चली गई थी। जिनकी गुमशुदगी दोनों के परिजनों ने थाने में दर्ज कराई थी। जब दोनों को पता चला कि पुलिस में रिपोर्ट दर्ज हुई तो वह दोनों थाने आ गयी । परिजनों को भी बुलाया गया पर विवाहिता अपने पति के साथ जाने को तैयार नहीं हुई और अपनी सहेली के साथ नोएडा चली गई। बताते चलें कि गांव नेकपुरा निवासिनी वन्दना पुत्री अशोक कुमार की दोस्ती कुरावली थाना क्षेत्र के गांव हविलिया निवासिनी खुशवू पत्नी संजीव कुमार से थी। अक्सर वन्दना बाइक से खुशवू से मिलने उसके गांव हविलिया आती जाती थी। ये आना जाना और ये दोस्ती खुशवू के पति को पसंद नहीं थी। इस बात को लेकर हमेशा उनमें झगड़ा होता रहता था ।

वीती 27 अप्रैल को खुशवू अपने तीन बच्चों शालू 11 वर्ष, कनक 8 वर्ष व आर्यन 7 वर्ष के साथ घर से गुम हो गई, वहीं उसी दिन वन्दना भी अपने घर से गायब हो गई। वंदना की गुमशुदगी की रिपोर्ट उसके पिता ने थाने में दर्ज कराई वहीं 29 अप्रैल को खुशवू के पति संजीव कुमार ने भी पत्नी व बच्चों की गुमशुदगी थाना में दर्ज कराई। थाना पुलिस छानवीन में लगी हुई थी। परिजनों को शंका थी कि ये दोनों साथ साथ ही है। शुक्रवार की सुवह वंदना व खुशवू बच्चों के साथ अचानक थाना पहुंची और पुलिस को सारी कहानी बतायी। खुशवू का कहना था कि उसका पति उसके साथ मारपीट करता था।इसी से तंग आकर वह अपनी सहेली वंन्दना के साथ नोएडा चली गई थी। वहां दोनों एक कंम्पनी में काम करके अपनी व बच्चों की गुजर बसर कर रही है। परिजन भी थाना पहुंच गए पर खुशवू ने पति के साथ जाने से इंकार कर दिया और कहा कि मेरा जीना मरना वंन्दना के साथ ही है। दोनों ने पुलिस को लिखकर दे दिया कि वह अपनी स्वेच्छा से ही गयी थी। बच्चों ने भी खुशवू की बात का समर्थन किया कि पापा मम्मी की मारपीट करते थे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button