main slideउत्तर प्रदेश
गाव में लगा सरकारी हैंडपंप से निकला हुआ पानी 10 मिनट बाद हो जाता है पीला !
मैनपुरी 7 जुलाई – जनपद के विकासखंड बरनाहल की ग्राम पंचायत डालूपुर में लगा सरकारी हेड पंप जिसका पानी हो जाता है 10 मिनट बाद पीला गांव के लोगों का कहना है कि इस हेडपंप के पानी को पीने के बाद जुखाम भी हो जाता है यह पानी पीने पर ऐसा लगता है जैसे कि इस पानी में ऑयल की मात्रा हो यह हैंड पंप गांव के समीप अजंट सिंह यादव पुत्र श्री सूबेदार सिंह निवासी ग्राम डालूपुर ब्लॉक बरनाहल जनपद मैनपुरी के यहां हेड पंप लगा हुआ है। पानी को पीने के बाद लोगों को होता है जुखाम |