पुलिस तथा एसओजी की संयुक्त कार्यवाही में तीन एटीएम हैकरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार !
विचार सूचक – (राजू गोस्वामी) – फतेहपुर – उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद के अंतर्गत थाना गाजीपुर पुलिस व्हाय एसओजी टीम की संयुक्त कार्यवाही में पुलिस ने 3 जालसाजों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली जनपद के तेजतर्रार काउंटर स्पेशलिस्ट माने जाने वाले थानाध्यक्ष गाजीपुर विनोद कुमार मिश्रा व एसओजी की संयुक्त कार्यवाही में आज एक बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए तीन जालसाजों को गिरफ्तार करने में सफलता हाथ लगी,गिरफ्तार युवकों के पास से दो लग्जरी कार, एक बाइक दो तमंचा तथा कारतूस व दो जिंदा सुतली बम भी पुलिस द्वारा बरामद किए गए क्षेत्राधिकारी जाफरगंज द्वारा बताया गया सर्किल के गाजीपुर पुलिस को देर रात एक मुखबिर द्वारा सूचना मिली थाना क्षेत्र के गंगदेव मंदिर के समीप कुछ लोग किसी वारदात के इरादे से खड़े हुए हैं।
थानाध्यक्ष अपनी तेजतर्रार कार्यशैली के लिए जाने वाली विनोद मिश्रा ने आनन-फानन एसओजी टीम को बुलाकर बहुआ रोड स्थित गंगदेव मंदिर के समीप पहुंच गए वहां पर पहले से मौजूद अंतर्जनपदीय एटीएम हैकर अतुल यादव पुत्र राममिलन यादव निवासी पहाड़पुर थाना हुसैनगंज जनपद फतेहपुर,दीपक उर्फ मिंटू पुत्र हरिशंकर निवासी कस्बा थाना नरवल कानपुर नगर हाल पता राधा नगर फतेहपुर, रामू यादव पुत्र चंद्रपाल निवासी पहाड़पुर थाना हुसैनगंज जनपद फतेहपुर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किय।
पुलिस तथा एसओजी टीम के द्वारा इन लोगों द्वारा केमिकल लगे हुए नोटों की डुप्लीकेट गड्डी एटीएम मशीन को लॉक कर लोगों को एटीएम कार्ड बदलकर पैसे निकालने का काम करते थें ,पुलिस को काफी दिनों से तलाश थी हिस्ट्रीशीटर दीपक उर्फ मिंटू जिसके विरुद्ध जनपद में 7 से अधिक अभियोग पंजीकृत हैं वहीं अतुल यादव के ऊपर तीन अभियोग पंजीकृत हैं पुलिस के अनुसार दीपक ₹25000 का इनामिया भी था जिसे पुलिस ने विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया पुलिस अधीक्षक द्वारा एसओजी टीम तथा गाजीपुर पुलिस को ₹20000 का नगद पुरस्कार दिया गया है।