उत्तर प्रदेश
गोकुलपुर में शुक्रवार को पंचायत करेंगे नवविवाहिता के पिता !
किशनी- गांव गोकुलपुर में हुए सामूहिक हत्याकांड में गंगापुरा चौबिया इटावा निवासी नवविवाहिता बहु सोनी के पिता वेदराम यादव शुक्रवार को पंचायत के लिए आ रहे है।वेदराम ने समधी सुभाष से मृतकों की अंत्येष्टि बाद पंचायत शुरू कर दी थी।जिसमे उन्होंने सोनी की शादी में खर्च हुए 5 लाख बीस हजार रुपये की मांग की थी।लेकिन अब वह सुभाष के नाम 18 बीघा जमीन में से 6 बीघा जमीन बैनामा करने की मांग कर रहे हैं।वेदराम का कहना है कि उन्होंने अपनी बेटी की शादी 6 बीघा जमीन देखकर ही की थी।अब वह नही रही तो अब वह जमीन उसके नाम करो।अब शुक्रवार को होने वाली पंचायत में बुलाने के लिए सुभाष ने भी लोगों से कहना शुरू कर दिया है।