आरंभ हो चुका है आज सुंदरीकरण का कार्य !

बांदा – शहर के व्यस्तम बाबूलाल चौराहे का आज सुंदरी करण का कार्य तेजी से होना आरंभ हो चुका है जहां पर विगत दिनों अतिक्रमण क्षेत्र को खाली करवाने के बाद उस स्थान पर पड़े मलबे आदि का हटाने का एवं समतलीकरण का कार्य आरंभ हो चुका है एवं लेवलिंग कार्य हेतु बालू और गिट्टीयां सड़क पर डालने लगी एवं विद्युत फूलों को उस स्थान से हटा कर नए स्थान पर लगाने का कार्य विगत 2 दिनों से अनवरत रूप से चालू है
इसी सुंदरीकरण के कार्य के चलते चौराहे पर जाम की स्थिति बनी हुई है जाम से निजात दिलाने के लिए यातायात पुलिस के यातायात निरीक्षक संजय कुमार सिंह अपने सहयोगियों के साथ चौराहे पर डटे हुए हैं ताकि आने जाने वाले लोगों को जाम का सामना ना करना पड़ेl उम्मीद है कि आने वाले कुछ दिनों में बाबूलाल चौराहे का सुंदरीकरण का कार्य पूर्ण हो जाएगा और उस चौराहे में लगने वाले जाम से जनता को निजात मिल सकेगी और बाबूलाल चौराहा एक नए लुक में दिखाई देगा जिसके लिए बांदा जिला प्रशासन खासकर बांदा जिला अधिकारी श्रीमती दुर्गा शक्ति नागपाल एवं सिटी मजिस्ट्रेट राजेश कुमार बर्मा एवं नगरपालिका कर्मचारी अपने सहयोगियों के साथ सुंदरीकरण का कार्य शीघ्र से शीघ्र कराने के लिए कमर कसे हुए है और सुंदरी करण कार्य को अनावृत चलाने के लिए तेजी से निपटाने के लिए संकल्पित है