main slideउत्तर प्रदेश

जिला अधिकारी, जिला जज, पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से जिला कारागार का निरीक्षण किया !

विचार सूचक – ( राजू गोस्वामी ) –  -फतेहपुर – 30 –  जनपद के न्यायाधीश श्री रणंजय कुमार वर्मा, जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति, पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया l कारागार अस्पताल का निरीक्षण किया गया l अस्पताल के वार्ड में भर्ती बंदियों से समस्या के बारे में पूछा गया l जिसमें किसी ने कोई समस्या नहीं बताई l अस्पताल में सफाई व्यवस्था सही पाई गई l तत्पश्चात महिला बैरक का निरीक्षण किया गया l महिला बंदियों से समस्या के बारे में पूछा गयाl पाठशाला में निरीक्षक के दौरान सफाई व्यवस्था सही पाई गई l

बंदियों के लिए भोजन तैयार हो रहा था जिसकी गुणवत्ता सही पाई गई l बैरको व अहातो मैं सफाई व्यवस्था पर्याप्त पाई गई l कारागार में पूर्व में कराई गई प्रयोग उठता परीक्षा में चर्चा में अपने विचार साझा करने वाले सूरज सिंह पुत्र रामनरेश तथा प्यारेलाल पुत्र रघुनंदन को मा. प्रधानमंत्री, कार्यालय से प्राप्त प्रमाण पत्र का विवरण आज जिला एवं सत्र न्यायाधीश, फतेहपुर के द्वारा किया गया l इसके अतिरिक्त कारागार में निरुद्ध बंदियों की समस्याएं सुनी गई l बैंकों में बंदियों के सामान की तलाशी कराई गई l जिसमें किसी भी बंदी के पास अवांछनीय वस्तु नहीं पाई गई l कारागार अधिकारियों को कुछ आवश्यक निर्देश भी दिए गए l इस अवसर पर जेल अधीक्षक मो0 अकरम खान जेलर, सुरेश चंद्र, उप जेलर अंजनी कुमार, रवि शंकर तिवारी, प्रेम नारायण, माया सिंह एवं प्रभारी शिक्षा अध्यापक अनिल कुमार त्रिपाठी उपस्थित रहे l

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button