अपना दल यस के संस्थापक डॉ0 सोनेलाल पटेल की74 वी जयंती भव्य तरीके से लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में होगी – पप्पू माली

जौनपुर – अपना दल एस के संस्थापक डॉ.सोनेलाल पटेल की 74 वीं जयंती कार्यक्रम को इंदिरा गांधी, लखनऊ में भव्य तरीके से मनाने के लिए सर्किट हाउस जौनपुर में 30 जून को एक समीक्षा बैठक हुई। समीक्षा बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पप्पू माली ने बताया कि लखनऊ में आयोजित जयंती समारोह में पूरे प्रदेश से भारी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता पहुंच रहे हैं।राष्ट्रीय सचिव ने कहा कि यह कार्यक्रम शानदार और ऐतिहासिक होगा। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अमित शाह गृह मंत्री भारत सरकार एवं विशिष्ट अतिथि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ होंगे।पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल की अध्यक्षता में आयोजित होने वाले इस समारोह में प्रदेश के दोनों डिप्टी सीएम और एनडीए गठबंधन के सम्मानित नेतागण एवं प्रदेश की कैबिनेट के मंत्री गण उपस्थित रहेंगे।
उक्त कार्यक्रम में कम से कम 25000 की संख्या में लोग उपस्थित होंगे।जौनपुर से कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 35 छोटी गाड़ियां एवं ट्रेन द्वारा बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पहुंच रहे हैं ।अपने हृदय के उद्गार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि 2 जुलाई का दिन पूरे प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश के नागरिकों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण और गौरवशाली दिन होगा।श्रीमाली ने कहा कि यह वही ऐतिहासिक और महत्वपूर्ण क्षण होगा जिसमें लोग भारी तादाद में पहुंचकर पार्टी के संस्थापक के जीवन, उनके सिद्धांत, शिक्षाओं और राष्ट्र के प्रति समर्पण एवं योगदान के बारे में जानेंगे और उनकी भावनाओं को आत्मसात करेंगे। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष शिव नायक पटेल तथा संचालन उपाध्यक्ष मान सिंह पटेल ने किया।इस अवसर पर अनिल जायसवाल ,मान सिंह पटेल, गुरुदीन यादव ,लाल प्रकाश पाल, जयप्रकाश पटेल,सूरज मौर्य,हरिहर पटेल आदि लोग मौजूद रहे।