महाराष्ट्र के बुलढाना ( Buldhana) में भीषण हादसा
मुंबई. महाराष्ट्र के बुलढाना( Buldhana) में एक भयंकर हादसा हुआ है. एक बस में आग लगने से 25 लोगों की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई है. ये बस एक शादी के लिए जा रही थी. बारिश के कारण बस फिसल गई. जिसके कारण बस का डीजल टैंक फट गया और आग लग गई. इस हादसे में 25 लोगों की जलने से मौत हो गई. जबकि 8 लोग बुरी तरह से घायल हैं. बताया जा रहा है कि समृद्धि महामार्ग पर अब तक का यह सबसे बड़ा हादसा है. ये सड़क हादसा बुलढाना के देउलगांव खोंड गांव के पास हुआ. इस बस में 30 यात्री सवार थे.
बताया जा रहा है कि ये बस नागपुर से पुणे जा रही थी. तभी बुलढाना के पास यह बड़ा हादसा हुआ. बुलढाणा के डिप्टी एसपी बाबूराव महामुनि ने बताया कि बुलढाना में समृद्धि महामार्ग एक्सप्रेसवे पर 32 यात्रियों को ले जा रही एक बस में आग लगने से कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए. घायलों को बुलढाना सिविल अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है. ये घटना शनिवार तड़के 2 बजे हुई.