बाबा बर्फानी के जयकारों के साथ अमरनाथ यात्रा का पहला जत्था रवाना श्रीअमरनाथ सेवा मण्डल के पदाधिकारियों और चैयरमैन प्रतिनिधि ने दिखाई झंडी !
बरनाहल क्षेत्र से बाबा अमरनाथ बर्फानी के दर्शन के लिए मढामई स्थिति शिव मन्दिर से सौलह सदस्यों के जत्था को श्रीअमरनाथ सेवा मण्डल के पदाधिकारियों और बरनाहल चैयरमैन प्रतिनिधि ने झंडी दिखाकर रवाना किया।दर्शन यात्रियों ने शिव मंदिर में पूजन किया।प्रसाद वितरण के साथ जयकारे लगाते हुए रवाना हुए। बुधवार को प्रातःग्राम मधामई स्थिति शिव मन्दिर पर अमरनाथ यात्रियों के जत्था को श्रीअमरनाथ सेवा मण्डल के जिलाध्यक्ष दिगेंद्र मिश्रा मीतू और चैयरमैन प्रतिनिधि सुधांशु गुप्ता ने ॐ नमः शिवाय के पटुका उड़ाकर सम्मानित कर सभी यात्रियों को दक्षिणा देकर विदा किया।
अमरनाथ सेवा मण्डल के संरक्षक रामगोपाल दीक्षित,प्रबंधक मुकेश यादव व श्याम कुमार दुबे ने मिठाई खिलाकर तिलक किया।दर्शन यात्रियों में बलराम सिंह,मुकेश चन्द्र, विमल कुमार हेमंत,हरिओम,अजय,सरनाम,धीरेंद्र, स्वदेश कुमार,हरिओम सिंह,चंद्रप्रकाश, सतीश चंद्र,रविन्द्र,शैलेंद्र,रंजीत,अर्चित बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए रवाना हुए।श्रीअमरनाथ सेवा मण्डल के जिलाध्यक्ष दिगेंद्र मिश्रा मीतू ने कहा कि सभी यात्रियों के लिए बाबा बर्फानी की पवित्र गुफा पर श्रीअमरनाथ सेवा मण्डल के द्वारा 28वां विशाल भंडारा लगाया गया है।सभी यात्रियों के लिए भण्डारे में निशुल्क दवाइयां, कम्बल,ठहरने की सुविधा व देशी घी का शुद्ध भोजन उपलब्ध कराया जाता है।सभी यात्रियों की सकुशल यात्रा सम्पन्न होने की बाबा बर्फानी से प्रार्थना करता हूँ।यात्रा शुभारम्भ के समय धर्मेंद्र यादव,विवेक मामा,सुधांशु, विवेक मिश्रा,रविन्द्र सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में बाबा के भक्तों ने यात्रियों को आशीर्वाद देकर विदाई दी।