अंतराष्ट्रीय

पाकिस्तान (Hindu)में हिंदू नेता का घर बुलडोजर से ढहाया

नई दिल्‍ली. पड़ोसी देश पाकिस्‍तान में हिन्‍दुओं और अन्‍य अल्‍पसंख्‍यक लोगों के साथ किस प्रकार का व्‍यवहार किया जाता है इससे हर कोई वाकिफ है. इस इट्टर इस्‍लामिक देश में अब एक हिन्‍दू नेता को निशाना बनाया गया है. इमरान खान की तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी (PTI) के नेता लाल चंद माल्‍ही के घर को तोड़ दिया गया है. सरकार के ईशारे पर इस हिन्‍दू (Hindu) नेता के घर पर बुलडोजर चलाया गया है. यह एक्‍शन नौ मई को इमरान की गिरफ्तारी के बाद देश भर में हुए हिंसक प्रदर्शन पर कार्रवाई के तहत लिया गया है. सोशल मीडिया पर हिन्‍दू नेता के घर को तोड़ने का वीडियो काफी ज्‍यादा वायरल हो रहा है.

पीटीआई नेता लाल चंद माल्‍ही पीटीआई की अल्‍पसंख्‍यक शाखा के भी अध्‍यक्ष हैं. कड़े पुलिस बंदोबस्‍त के बीच उमरकोर्ट स्थित उनके घर को बुलडोजर की मदद से तोड़ दिया गया. माल्‍ही ने तोड़फोड़ का वीडियो बनाकर इसे सोशल मीडिया पर शेयर किया. पीटीआई अध्‍यक्ष इमरान खान ने इस ट्वीट को री-ट्वीट करते हुए इसपर कड़ी प्रतिक्रिया दी.

इमरान ने इसपर कहा, ‘मैं सरकार के लाल चंद माल्‍ही के घर को तोड़ने के फैसले की निन्‍दा करता हूं. सरकार द्वारा पीटीआई के कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई कर उन्‍हें पार्टी छोड़ने के लिए मजबूर किया जा रहा है. ऐसा करने से ना सिर्फ हमारा लोकतंत्र कमजोर होगा बल्कि इससे देश और उसके नागरिकों के बीच नागरिक समझौते पर भी इसका गंभीर असर पड़ेगा. सत्ताधारियों को ऐसी कार्रवाई की समीक्षा करनी चाहिए. नागरिकों को जुल्‍म और फासीवाद के तले कुचलकर और उनके बुनियादी अधिकारों को छीनकर न तो अच्छी सरकार बनाना संभव है और न ही इससे विकास की कोई संभावना है.”
बता दें पाकिस्‍तान में अल्‍पसंख्‍यकों को दूसरे दर्जे का नागरिक समझा जाता है. बीते दिनों पाकिस्‍तान की एक यूनिवर्सिटी में होली खेलने के कार्यक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सरकार ने यूनिवर्सिटी में इस तरह की गतिविधियों पर रोक लगा दी थी. सरकार के इस कदम का पाकिस्‍तान में खूब विरोध हुआ. जिसके बाद सरकार को अपने फैसले से भी पीछे हटना पड़ा था.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button