राज्य
ओंछा थाना क्षेत्र के ग्राम विक्रमपुर में युवक के ऊपर किया फायर गोली लगने से युवक घायल !
ओंछा थाना क्षेत्र के ग्राम विक्रमपुर निवासी मेघ सिंह पुत्र दर्शन सिंह ने थाना ओंछा मैं रिपोर्ट दर्ज करवाई और बताया की आज रात को हम अपने घर के दरवाजे पर चारपाई पर लेटे थे रात को लगभग 12:00 बजे हम पेशाब करने के लिए उठे पेशाब करके हम वापस चारपाई पर लेटने ही वाले थे तभी हमारे गांव विक्रमपुर निवासी प्रवीन पुत्री सुरेश चन्द्र ने हमारे ऊपर तमंचे से फायर कर दिया गोली हमारे कूल्हे मैं आकर लगी प्रवीण के साथ अन्नू पुत्र राजेन्द्र और सुरजीत पुत्र ब्रजराज सफेद रंग की कार में बैठे थे गोली मारनें के बाद तीनों लोग मौके से भाग गए