राज्य

छह दिन से साठिया गांव में छाया अंधेरा, फुंका ट्रांसफार्मर !

बिछवां – साठिया गांव नहीं बदला गया है। शाम होते ही गांव अंधेरे में डूब जाता है। सरकार के सख्त निर्देश है कि गांव का ट्रांसफार्मर फुंकेगा तो 24 घंटे में बदला जायेगा। लेकिन क्षेत्र के काली नदी के किनारे बसे गांव साठिया में इस नियम का पालन नहीं हो रहा है। पिछले छह दिनों से यहां का ट्रांसफार्मर फुंका हुआ है। जिससे लोग अंधेरे में जीवन यापन करने को मजबूर है। विद्युत उपकेंद्र हंन्नूखेड़ा से साठिया गांव में बिजली की आपूर्ति होती है। बिजली की आपूर्ति के लिए गांव में एक ट्रांसफार्मर रखा हुआ है।

एटा और मैनपुरी की सीमा पर बसे गांव साठिया में छह दिन पहले ट्रांसफार्मर फुंक गया है। ग्रामीणों का कहना है कि ट्रांसफार्मर फुंकने से रात के समय गांव में अंधेरा हो जाता है। गांव काली नदी के किनारे बसे होने से रात के अंधेरे में जंगली जानवरों के आने का डर बना रहता है। ग्रामीणों का कहना है कि शिकायत करने के बाद भी सुनवाई नहीं हो रही है। शाम होते ही गांव में अंधेरा छा जाता है। इलैक्ट्रोनिक सामान टी वी, पंखा, कूलर शोपीस बनकर रह गए हैं। ग्रामीणों को मोबाइल चार्ज करने के लिए दूसरे गांव में जाना पड़ता है। ग्रामवासी रजनेश कुमार यादव, नेत्रपाल सिंह, अवनीश यादव, बंन्टू यादव, प्रदीप कुमार, रविताव सिंह, जैनपाल, सुखवीर सिंह, रामनरेश यादव, कुलदीप सिंह आदि ने जिलाधिकारी से फुंके हुए ट्रांसफार्मर को बदलवा ने की मांग की है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button