बाजार की जगह से हटकर रोड को बनाया बाजार
(गुलफाम अली)
हरिद्वार सिडकुल थाना क्षेत्र के अन्तर्गत रोशनाबाद स्टेडियम के सामने घंटो लगता है जाम रोड के किनारे साप्ताहिक बाजार लगने वाला बाजार रोजाना लगने से जाम की समस्याएं उत्पन होने लगी है
वही ग्रामीणों ने बताया
खाली जगह में लगने वाला बाजार रोड के किनारे लगने से घंटो तक जाम लग जाता हैं
क्यू की जिस रोड के किनारे यह बाजार लगने लगा उस रोड से सिडकुल कंपनियों से अवकाश के दौरान
युवा व महिलाएं हजारों की तादात में इस रास्ते से ही आना जाना सुरु करते हैं और वही बाजार लगने के कारण जाम लग जाता हैं जिससे हर रोज झगड़े की संभावना रहती हैं जबकि यह बाजार पहले हफ्ते में मंगलवार को लगता था और वो भी खाली जगह पर रोड से हटकर अब मंगलवार ओर शनिवार को लगने लगा था शिव मंदिर के पीछे लेकिन आज रोजाना बाजार में आने वाले दुकानदारों ने यह रोज का धंधा बना लिया है और वो भी रोड के दोनों तरफ जिससे आने जाने वाले वर्करों व ग्रामीणों को जाम के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं
जबकि ग्रामीणों का कहना है इस बारे में हमने स्थानीय पुलिस से भी कई बार गुहार लगाई हैं लेकिन अभी तक इस बाजार के कारण जाम से निजात नहीं मिल पाई हालाकि
वही महिलाओं को भी इस बाजार के कारण लगने वाले जाम से सबसे ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं क्यू की भीड़ का फायदा उठाकर कुछ उचके किस्म के लड़के कंपनियों से कार्य कर लौट रही महिलाओं के साथ भी भीड़ का फायदा उठाते हुए छेड़खानी करते रहते हैं