उत्तर प्रदेश
चार घरों में मौत का अंधेरा कर गया हत्यारा शिववीर यादव !
किशनी –कर्ज में डूबकर कुंठाग्रस्त हुए शिववीर यादव ने अपने धारदार बांके के सामने आए किसी भी अपने पराए को नहीं बख्शा।उसने अपने दो भाइयों की हत्या कर एकलौते बहनोई सौरभ यादव की भी हत्या कर दी।मृतक सौरभ यादव थाना क्षेत्र के ही गांव हविलिया चांदा का रहने वाला था।वहीं कुछ घण्टे पहले घर पर सुहागिन बनकर आयी दुल्हन सोनी यादव को सुहाग की सेज पर ही मौत के घाट उतार दिया।घर के आंगन में सो रहे दूल्हे के दोस्त फिरोजाबाद निवासी दीपक सारस्वत को भी निर्ममता से काट दिया।ग्रामीणों का कहना है कि शिववीर बेहद क्रोधी व मनबढ़ स्वभाव का था।उसके इसी स्वभाव के कारण गांव के लोग उससे बात करने में कतराते थे।