एसएसपी की पत्नी ने बेटियों को बताए उनके अधिकार, बढ़ाया हौसला ,मिशन शक्ति जैसे कार्यक्रम से महिलाओं के जीवन में आया बदलाव !
इटावा- बेटियां बेटों से कम नहीं हैं। हर मुश्किलों से लड़ना हो तो सशक्त बनें। यह तभी होगा जब खुद में परिवर्तन और आत्मविश्वास पैदा करेंगी। ये बातें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा की पत्नी समाज सेविका नीलम राय बर्मा ने कही। वह सैफई क्षेत्र के टिमरूआ गांव में स्थित श्रीमती कौशल्या देवी बालिका इंटर कॉलेज में आयोजित मिशन शक्ति कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रही थी। उन्होंने आगे कहा महिलाओं और बालिकाओं के अधिकारों और सुरक्षा के संबंध में जागरूक करते हुए कि आप डरे नहीं अपने अधिकारों को समझें। मिशन शक्ति जैसे कार्यक्रम से महिलाओं के जीवन में बदलाव आया है। उन्होंने कई कविता पाठ करके उपस्थित छात्राओं एवं गांव की महिलाओं को नारा दिलाया कि मैं अबला हूं कमजोर नहीं शक्ति का नाम ही नारी है। इसलिए निडर रहे। उन्होंने मिशन शक्ति कार्यक्रम को लेकर कहा
सरकार द्वारा महिलाओं के अधिकारों व सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मिशन शक्ति अभियान की शुरुआत की थी। यह अभियान लगातार आगे बढ़ रहा है खासतौर से पुलिस वाले सबसे अधिक बढ़ा रहे हैं। छात्राओं को भरोसा दिलाया पुलिस हर समय आपकी सहायता व सुरक्षा के लिए तत्पर है।क्षेत्राधिकारी नागेंद्र चौबे नें भी महिला सुरक्षा पर विचार व्यक्त करते हुए सलाह दी कि छात्राएं घर से निकलते समय सावधानी बरतें और परेशानी आने पर अपना धैर्य बनाए रखें।
वूमेन पावर लाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 1076 व आपातकालीन सेवा 112 स्वास्थ्य सेवा 102 तथा एंबुलेंस सेवा 108 के बारे में जानकारी दी उन्होंने महिलाओं और बालिकाओं से कहा कि अगर फोन पर कोई गलत कॉल आती है या अश्लील मैसेज आता है तो घरवालों से छिपाए नहीं तुरंत बताएं। इस दौरान वूमेन पावर लाइन 1090 की एक टीम ने भी छात्राओं को मिशन शक्ति के तहत जागरूक करते हुए टोल फ्री नंबरों का विजिटिंग कार्ड भी दिया।
इस मौके पर श्रीमती कौशल्या देवी बालिका इंटर कॉलेज की प्रबंध समिति के प्रबंधक रामनरेश,उपप्रबंधक डॉ मेगनाथ वं डॉ विकास,जेल सिंह शाक्य प्रधान, प्रेम सिंह यादव प्रधान ने मुख्य अतिथि नीलम राय वर्मा को बुके व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। साथ ही सीओ नागेंद्र चौबे के नेतृत्व में 690 अवैध शराब की पेटी बरामद करने पर उनकी टीम के सदस्य प्रभारी निरीक्षक मोहम्मद कामिल, एसएसआई पवन कुमार शर्मा, एवं पुलिस कांस्टेबलों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।