main slideअपराध

डीएम आवास में घुसा 7 फीट लम्बा घोड़ा पछाड़ सांप, सर्पमित्र ने पकड़ा !

इटावा  –  सिविल लाइन्स थाना क्षेत्र के अंर्तगत अपर जिलाधिकारी के आवास में एक 7 फीट लम्बा घोड़ा पछाड़ सर्प अचानक से तेजी से रेंगकर आवास के किनारे बने एक हिस्से में घुस गया जो की मुख्य विकास अधिकारी के आवास की दीवाल पर ही बैठा था, कर्मचारी बबलू ने उसे दीवाल पर बैठे देखा था जिसे बबलू ने आवास में अंदर घुसते हुए देख लिया। तभी कर्मचारी बबलू और सीडीओ के स्टेनो ने मिशन स्नेक बाइट डेथ फ्री इंडिया के कोर्डिनेटर, वन्यजीव विशेषज्ञ सर्पमित्र डॉ आशीष त्रिपाठी को फोन पर 6 से 7 फीट लम्बे सर्प के आवास में दिखाई देने की सूचना दी । सूचना मिलते ही डॉ आशीष तत्काल मौके पर पहुंचे और 10 मिनट में ही उस घोड़ा पछाड़ सर्प को सुरक्षित तरीके से रेस्क्यू कर वन दरोगा सामाजिक वानिकी विभाग रविंद्र मिश्रा की उपस्थिति में प्राकृतवास में ले जाकर छोड़ दिया।

सर्पदंश से बचाव प्रति जनपद के लोगों को लगातार जागरूक कर रहे आशीष

रेस्क्यू के मौके पर डॉ आशीष द्वारा जहरीले सर्पों के सर्प दंश के बाद के त्वरित इलाज के बारे में विस्तार से बता कर कर्मचारियों को जागरूक भी किया गया।

घोड़ा पछाड़ एक बेहतरीन पर्यावरण एवम किसान मित्र सर्प भी होता है।

डॉ आशीष त्रिपाठी ने जानकारी देते हुये बताया कि, यह सर्प विषहीन घोड़ा पछाड़ (चूहा साँप) होता है जिसे जन्तु वैज्ञानिक भाषा मे प्टयास म्यूकोसा भी कहते है, इस विषहीन सर्प से किसी को भी कोई नुकसान नही होता है और विशेष बात यह है कि,यह एक पर्यावरण एवम किसान मित्र सर्प है जो आपके घरों के चूहों को समाप्त करने में आपकी मदद करता है,अभी इस समय पानी बरसने पर कभी कभी सर्प घर में घुस आते है क्यों की खेतों में बने इनके बिलों में पानी प्रवेश कर जाता है और तब ये किसी ऊंचे स्थान पर ही बैठना पसंद करते है।

कभी किसी को यदि सर्पदंश हो जाए तो ऐसे में क्या करें

डॉ आशीष के अनुसार यदि कभी किसी को कोई जहरीला सर्प काट ले तो कृपया तत्काल ही बिना समय गंवाये ही मरीज के हाथ पैर पर हल्के से दो बन्ध लगाकर मरीज को सीधे जिला अस्पताल इटावा के इमरजेंसी वार्ड के कमरा नंबर तीन में एडमिट करायें और चिकित्सक की सलाह पर एंटीवेनम अवश्य लगवाएं क्यों कि जहरीले सर्प (कोबरा करैत) के काटने के बाद झाड़ फूंक कराना हमेशा ही जानलेवा साबित होता है जिससे कई लोग पूर्व में मर भी चुके है।

सर्पदंश जागरूकता कार्यक्रम से समाज में आ रहा है बढ़ा बदलाव

जनपद इटावा में डॉ आशीष द्वारा चलाये जा रहे विशेष सर्पदंश जागरूकता अभियान का एक अब एक बहुत बड़ा असर हो चुका है कि, लोग सर्प दंश के बाद इलाज के लिए अस्पताल आने लगे है और लोगों ने सर्पों या अन्य वन्यजीवो को मारना ही छोड़ दिया है और सीधे ही डॉ आशीष को रेस्क्यू की सूचना 7017204213 पर देने लगे है। विदित हो कि डॉ आशीष जनपद इटावा में डायल 112 पुलिस सेवा व वन विभाग के सहयोग से सर्प रेस्क्यू कर लोगों की और वन्यजीवों की सहायता कर उनकी अमूल्य जान लगातार बचाते चले आ रहे है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button