अपराध

मेरठ में भाजपा के बलात्कारी नेताओं को बचा रही सरकार: रालोद

मेरठ – राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयन्त सिंह के निर्देष पर राष्ट्रीय लोकदल का एक प्रतिनिधिमंडल आज एडीजी पुलिस मेरठ से मिला। मेरठ शहर में महिला वकील एवं उसकी नाबालिग सहेली का अपहरण, बलात्कार एवं यौन शोषण हुआ है, जिसमें वकील रमेश चन्द्र गुप्ता के साथ भाजपा के राज्यमंत्री एवं संगठन के पदाधिकारी संलिप्त हैं। प्रतिनिधिमंडल में मौजूद विधायक गुलाम मोहम्मद, पूर्व विधायक राजेन्द्र शर्मा, राष्ट्रीय सचिव डॉ. राजकुमार सांगवान, राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व मंत्री डॉ. कुलदीप उज्जवल व नरेंद्र खजूरी ने एडीजी राजीव सब्बरवाल से माँग की कि सरकार में दर्जा प्राप्त मंत्री संजीव सिक्का एवं भाजपा के महामंत्री अरविंद मारवाड़ी की अविलंब गिरफ्तारी हो और पॉक्सो एक्ट सहित अन्य उन तमाम धाराओं को लगाया जाए जिनके तहत महिलाओं की अस्मत को रौंदा गया है।

प्रतिनिधिमंडल में उपस्थित नेताओं ने चेतावनी भी दी कि राष्ट्रीय लोकदल हमेशा मातृशक्ति के सम्मान को लड़ाई लड़ता रहा है, स्व : चौधरी चरणसिंह के नेतृत्व में हजारों लोग माया त्यागी कांड में जेल गए थे लेकिन अपराधियों को नहीं बचने दिया था। उसी विचारधारा को लेकर रालोद चल रहा गया। सत्ताधारी अपराधी अगर जेल नहीं गए तो सरकार को एक ओर आंदोलन का सामना करना पड़ेगा। एडीजी ने आश्वासन दिया है कि पूर्णतः निष्पक्ष कार्यवाही होगी और एक सप्ताह में परिणाम सामने आ जायेगा।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button