अपराध
20 वर्षीय बालिका को युवक बहला फुसला कर भगा ले गया !
मैंनपुरी – मैंनपुरी के थाना क्षेत्र से 20 वर्षीय बालिका को दूसरे गांव का युवक बहला फुसला कर भगा ले गया। महिला अपनी धेवती के चले जाने की शिकायत करने पहुची थाने। महिला ने थाने में शिकायती पत्र देते हुए बताया कि लड़की को मौसा बिक्की पुत्र कैलाश निवासी ग्राम मेहदीपुर थाना एलाऊ, मैंनपुरी बहला फुसला कर भगा ले गया है। लड़की बीते बुधवार को लगभग 5 बजे घर से भैस को सानी लगाने निकली थी जिसके बाद से घर वापस नही आई। महिला ने नामज़द के खिलाफ बालिका को बहला फुसला कर भगाने की रिपोर्ट दर्ज करने की अपील की है। तो वही थाना प्रभारी ने शिकायती पत्र ले कर जाच के आधार पर उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।