अपराध
ठेली बाले का मोवाइल ले भागा उचक्का !
किशनी- प्रमोद पुत्र रामशंकर शर्मा निवासी वार्ड संख्या सात ने बताया कि वह गोलगप्पों को ठेली पर लगाकर बेचने का रोजगार करता है। गुरूवार की सुबह वह घर से ठेली लेकर निकला था। जटपुरा चौराहे से कुछ पहले बाइक संख्या यूपी84एएल 2188 का सवार उनके पास आया और उनसे बात करने के लिये उनका मोवाइल मांगा। आरोप है कि बाइक सवार अचानक उनका मोवाइल लेकर भाग गया।