अपराध
अकारण मारपीट की शिकायत पुलिस से !
किशनी – कस्बा निवासी प्रदीप पुत्र रूपसिंह ने पुलिस को बताया कि बुधवार को वह अपने बकरे चरा रहा था। तभी उनके मुहल्ले के कुछ नामजद आये और उनके साथ गालीगलौज कर मारपीट की। स्थानीय लोगों ने झगडा शान्त कराया।