अपराध
विद्युत पोल के जम्फर ठीक करने गये लाइन मैन को पीटा मुकद्दमा दर्ज !
किशनी – टीजी 2 धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि वह शमशेरगंज विद्युत उपकेन्द्र पर नोडल अधिकारी हैं। उन्होंने बताया कि बुधवार की रात उनको सूचना मिली थी कि गांव बसैत में 10 केवीए ट्रान्सफार्मर का जम्फर जल गया है। सूचना के बाद अगली सुबह उन्होंने लाइनमैन संजय कुमार को जम्फर ठीक करने भेजा। वहां उनको सतीश पुत्र शम्भूदयाल मिला। आरोप है कि सतीश कुमार ने लाइनमैन को गालीगलौज कर लात घूसों से जमकर पीटा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।