uncategrized
भूकंप (earthquake)के लगातार 3 झटकों से कांपा म्यांमार,

नेपीडॉ (म्यांमार). म्यांमार में गुरुवार को एक के बाद एक भूकंप (earthquake) के तीन झटकों ने वहां के लोगों को दहशत में ला दिया. इन तीनों ही भूकंप की तीव्रता 4.5 से अधिक थी. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) ने यह जानकारी दी. भूकंप का तीसरा झटका दूसरे झटके के 3 घंटे बाद म्यांमार के यांगून में आया. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.5 मापी गई है. भारतीय समय के मुताबिक म्यांमार में भूकंप का दूसरा झटका देर रात 2:53 बजे के आसपास आया था.