राज्य

प्यार, शादी और फिर कत्ल(murder)

गुना. मध्य प्रदेश के गुना जिले की मृगवास थाना पुलिस को 1 जुलाई को एक फोन कॉल आया. कॉल करने वाले शख्स ने कहा कि बांसाहेड़ा के तिराहा गांव के पास जंगल में कंकाल मिला है. सूचना मिलते ही फौरन पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई. आस-पास छानबीन की गई तो कपड़े, चप्पल और कंगन भी मिला. इससे लगा कि यह मानव कंकाल किसी महिला का हो सकता है, लेकिन फिर जो खुलासा हुआ उसने सभी को दंग कर दिया.

शव की पहचान करने की सबसे बड़ी चुनौती पुलिस के सामने थी. फिर पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आया. पता चला कि मौत (murder) किसी भारी चीज से सिर पर टकराने से हुई है. अब पुलिस के सामने सबसे बड़ा सवाल यह था कि आखिर यह महिला थी कौन? इसकी मौत कैसे हुई? अगर हत्या हुई है तो आखिर इसका कातिल कौन था? फिर मामले की जांच के लिए एक टीम बनाई गई. फिर 16 जून को पुलिस के हाथ ऐसा सुराग जिसने इस केस को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया.

कैसे गिरफ्तार हुआ आरोपी

गुना के जंगल में मिले कंकाल की मिस्ट्री सुलझाना पुलिस के लिए भी एक बड़ी चुनौती थी. करीब ढाई महीने की तफ्तीश के बाद पुलिस आरोपी भगवान लौधी को गिरफ्तार करने में कामयाब हुई. आरोपी मृतिका का प्रेमी था. फिर हुआ प्यार, जिद और कल्त की कहानी का खौफनाक खुलासा. दरअसल, पीएम रिपोर्ट में पुलिस को पता चला था कि कंकाल महिला का है. फिर जिले के सभी थानों में गुमशुदा इंसान का पता लगाया गया, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली. मृगवास का इलाका राजस्थान की सीमा से भी सटा हुआ है. ऐसे में बॉर्डर से सटे राजस्थान के भी थानों में कंकाल की डिटेल भेजी गई, लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा.

फिर पुलिस ने राजस्थान के कुछ WhatsApp ग्रुप में शव के फोटो और कुछ जानकारी भेजी. इसके बाद पुलिस के हाथ बड़ा सुराग लगा. पता चला कि बारां जिले के पाली से 16 फरवरी को पिंकी नाम की एक महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. फिर पिंकी के पति को शव के पास से मिले कंगन, कपड़े और चप्पल दिखाए गए, जिसे देखकर वो हैरान रह गया. उसके कहा कि यह सभी चीजें उसकी पत्नी के हैं. फिर पुलिस ने DNA टेस्ट करने का फैसला किया.
माता-पिता का कराया गया डीएनए टेस्ट
महिला की सही पहचान करने के लिए पुलिस ने उसके माता-पिता का सैंपल लेकर DNA टेस्ट के लिए भेज दिया. जांच में सैंपल मैच कर गए. फिर पुलिस को यकीन हुआ कि कंकला पिंकी बाई का है. उसका मायका मृगवास में ही है. अब पुलिस को यह पता लगाना था कि आखिर पिंकी के साथ हुआ क्या था. जांच आगे बढ़ी तो पुलिस को पता चला कि मृगवास के भूमलाखेड़ी के रहने वाले भगवान सिंह से उसकी बातचीत होती थी. गांव के लोगों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने भगवान के गिरफ्तार कर लिया. सख्ती से हुई पूछताछ में उसने मर्डर मिस्ट्री का चौंकाने वाला खुलासा किया.

युवक पर दर्ज हुआ था केस
जांच में पुलिस को पता चला कि कुछ साल पहले भगवान पिंकी को भगाकर ले गया था. फिर पुलिस ने दोनों को बरामद कर लिया था और भगवान पर रेप का केस दर्ज किया गया था. दोनों एक ही गांव के थे तो पिंकी के माता-पिता ने उसकी शादी पाली के रहने वाले युवक से कर दी. आरोपी का कहना है कि शादी के बाद भी पिंकी उससे बातें किया करती थी. यह बात उसके पति को पता चल गई. आरोप ने बताया कि पिंकी अपने पति के साथ नहीं रहना चाहती थी. उसने धमकी दी थी कि अगर वो उसे लेकर नहीं गया तो कोर्ट में वह उसके खिलाफ बयान दे देगी. उसकी भी शादी हो चुकी थी और परिवार था.

फिर 15 फरवरी की रात उसने पिंकी को कॉल किया और मिलने की बात कही. वह उसे बाइक में लेकर राजस्थान से झीकनी के पास जंगल में पहुंचा. यहां आने पर दोनों के बीच झगड़ा हुआ. पिंकी भगवान पर उसे साथ रखने का दबाव बनाने लगी. इसके बाद उसने पत्थर उठाकर पिंकी के सिर में दे मारा. वह बेहोश होकर गिर पड़ी. उसे लगा पिंकी मर गई है. फिर वह मौके से फरार हो गया. कई दिनों तक पिंकी का शव जंगल में पड़ा रहा. फिर 1 मार्च को मवेशी चराने वाले की नजर उस पर पड़ी. करीब ढाई महीने बाद पुलिस अब पुलिस ने इस कल्त की गुस्थी को सुलझा लिया.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button