तेज रफ्तार का कहर बरकरार, एक औऱ नौनिहाल हुआ ट्रक का शिकार , ब्रेकर न होने से ट्रकों की रफ्तार बेलगाम !
विचार सूचक – ( राजू गोस्वामी ) – फ़तेहपुर जनपद में रफ्तार का कहर लगातार जारी है। आए दिन सड़क दुर्घटना की खबर आती रहती है जिसकी वजह से अक्सर लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ती है। ऐसी ही एक खबर जयराम नगर चौराहे से चंद कदमो की दूरी स्थित स्थान से मिल रही है जहां राह चल रहे एक नौनिहाल को एक तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया, और मौके से फरार हो गया। जिसमें उसकी मौत हो गई है। मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गई है जिसके बाद कार्रवाई जारी है। बांदा टांडा सागर मार्ग में तेज रफ्तार दौड़ते ट्रकों की रफ़्तार पर अंकुश न लग पाने से एक और नौनिहाल तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से काल के मुख में समा गया, जिससे परिजन रो-रो कर बेहाल रहे।
इस मॉर्ग पर अक्सर लोग दुर्घटना के शिकार होते रहते है जिसकी खबरें भी प्रकाशित होती रहती है फिर भी विभागीय उदासीनता कही जाय या लापरवाही के कारण जयराम नगर चौराहे से राधानगर चौराहे तक अभी एक भी जगह ब्रेकर नही बनाये गए है, ब्रेकर न होने के कारण वाहन अनियंत्रित स्पीड से भागते हैं। कई बार क्षेत्रीय लोगों ज्ञापन देकर ब्रेकर बनाये जाने की मांग की पर सम्बंधित विभाग के कान पर अभी भी जूं तक न रेंगी, और विभागीय लापरवाही के चलते लागातार लोग दुर्घटनाओं के शिकार हो रहे हैं।
क्षेत्र में कई छोटे बड़े विद्यालय होने के कारण छात्र-छात्राओं का व शहर से ग्रामीण क्षेत्र के लिए जाने का मुख्य मार्ग होने के कारण इस मॉर्ग पर लोगों का आवागन लागातार बना रहता है। यहाँ जयरामनगर से राधानगर तक इस मॉर्ग मे सड़क किनारे अधिकतर जगह फुटपाथ भी सही से नही की पैदल या साइकिल से जा रहे लोग सुरक्षित जा सके, और उससे भी बड़ी बात ये है कि इस मॉर्ग मे एक भी ब्रेकर नही है, ऐसे में गिट्टी मौरम के लिए दिन रात हजारों की संख्या में दौड़ते ट्रकों के कारण इस मॉर्ग से सुरक्षित सफर करना संभव नही लगता है।